Motorola Razr 50 भारत में होगा लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत

By Aaftab Hasan

Published on:


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 29 2024 4:47PM

मोटोरोला का Razr 50 को 9 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। एमेजॉन पर इस स्मार्टफोन के लिए एक वेबपेज पब्लिश किया गया है। इसमें Razr 50 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है।

 Motorola का Razr 50 अगले महीने देश में लॉन्च हो जाएगा। इस फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3.6 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन को जून में चीन में Razr 50 Ultra के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इसके कुछ टीजर्स दिए हैं। 

 Motorola ने बताया है कि Razr 50 को 9 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। एमेजॉन पर इस स्मार्टफोन के लिए एक वेबपेज पब्लिश किया गया है। इसमें Razr 50 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है। इसमें 3.6 इंच कवर डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट में सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले है। इसमें कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन को 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 3699 यानी की लगभग 47 हजार रुपये का है। 

Razr 50 में 6.9 इंच फुल HD+ POLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल HD+ POLEC कवर डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300×12 GB तक के RAM और 512 GB तक की स्टोरेज के साथ है। इसमें डुअल आउटर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। 





Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment