एंजेलिना की फिल्म 1970 के दशक के दौरान कैलास के अशांत जीवन और पेरिस में उनके अंतिम दिनों को दर्शाती है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लोगों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया, वो भी आठ मिनट का, जिसे देखकर अभिनेत्री भावुक हो गयी।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शानदार रही। गुरुवार रात को हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली ने रेड कार्पेट पर उतरकर महफिल लूटी। इटली समेत दुनियाभर के देशों में अभिनेत्री के रेड कार्पेट की तस्वीरें और वीडियोज छायी हुई हैं। बता दें, अभिनेत्री महान ओपेरा गायिका मारिया कैलास के जीवन पर आधारित अपनी फिल्म ‘मारिया’ के प्रीमियर पर पहुंची थीं।
एंजेलिना की फिल्म 1970 के दशक के दौरान कैलास के अशांत जीवन और पेरिस में उनके अंतिम दिनों को दर्शाती है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लोगों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया, वो भी आठ मिनट का, जिसे देखकर अभिनेत्री भावुक हो गयी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें जोली को भावुक होते देखा जा सकता है। बता दें, जोली ने रेड कार्पेट के लिए फर स्टोल के साथ कस्टम-मेड बेज गाउन का चुनाव किया था, जिसमें वह अप्सरा लग रही थीं।
ANGELINA CRYING FOR THE 10 MINUTES STANDING OVATION pic.twitter.com/Oc4DxY3zrK
— gab ♡ (@imnikkiheat) August 29, 2024
एंजेलिना बीते कुछ सालों से अपने निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेता का अपने पूर्व पति और अभिनेता ब्रैड पिट के साथ कलह चल रहा है, जो लंबे समय से मीडिया की नजरों में हैं। अभिनेत्री पिछले कुछ महीनों से अपने पूर्व पति के साथ चल रहे कलेश को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं।
अन्य न्यूज़