iPhone 16 सीरीज में मिले A18, A18 Pro प्रोसेसर, जानें कितने हैं फास्ट

By Aaftab Hasan

Published on:


Apple ने सोमवार को इट्स ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 सीरीज को पेश कर दिया है। आईफोन सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। नए आईफोन्स को कई नए हार्डवेयर फीचर्स और Apple इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन के साथ पेश किया गया था। पहली बार क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ने सीरीज को दो नए सिस्टम-ऑन-ए-चिप A18 और A18 Pro से लैस किया है। कंपनी ने नए चिपसेट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर गेमिंग और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) चलाने की कैपेसिटी का दावा किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Apple ने A18, A18 Pro चिपसेट किया पेश

इवेंट में कंपनी ने बताया कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 प्रोसेसर दिए गए हैं, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro प्रोसेसर दिए गए हैं। नॉन-प्रो मॉडल में A18 प्रोसेसर देने का मतलब है कि iPhone 16 में A17 Pro चिप नहीं दिया है। Apple ने दावा किया कि इसके चलते परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा। दोनों चिपसेट 3nm प्रोसेस की सेकेंड जनरेशन पर बनाए गए हैं, जिसे पहली बार A17 Pro के साथ देखा गया था। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 35 TOPS पर AI टास्क के साथ-साथ 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू है।

Apple का दावा है कि A18 चिपसेट का 6 कोर CPU पिछले A16 बायोनिक के मुकाबले में 30 प्रतिशत तेज है। इसे 30 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी कहा जाता है। इसके अलावा iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 15 मॉडल के मुकाबले में 40 प्रतिशत तेज और 35 प्रतिशत पावर एफिशिएंसी वाला GPU परफॉर्मेंस मिलता है। इन डिवाइसेज को हार्डवेयर-एक्सीलरेट रे ट्रैसिंग कैपेबिलिटीज भी मिल रही हैं।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro प्रोसेसर से कुल सिस्टम मेमोरी बैंडविड्थ में 17 प्रतिशत की ग्रोथ होने का दावा किया गया है, जो डिवाइसेज को जटिल AI टास्क करने में मदद करेगा। A17 Pro के मुकाबले में नया प्रोसेसर GPU परफॉर्मेंस में 20 प्रतिशत और CPU परफॉर्मेंस में 15 प्रतिशत तेज बताया गया है। इसे 20 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी कहा जाता है।

इसके अलावा A18 Pro रियलस्टिक लाइट सोर्स और रिफ्लेक्शन के साथ-साथ ज्यादा कंसिस्टेंट फ्रेम रेट के साथ बेहतर रे ट्रेसिंग भी प्रदान करता है। चिपसेट डिवाइस पर ऑलवेज-ऑन और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी को भी पावर देता है। इसके अलावा यह तेज यूएसबी 3 स्पीड और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को मदद करता है। एक नया आईएसपी और वीडियो एनकोडर तेज वीडियो एन्कोडिंग और प्रो वर्कफ्लो के लिए डबल मात्रा में डाटा प्रोसेस करता है।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment