New Gen Maruti Dzire: मारुति सुजुकी की सबसे सफल सेडान डिजायर (Dzire) का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. आधिकारिक लॉन्च से पहले इस नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, और इसका पूरा डिजाइन भी सामने आ गया है.
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी दिवाली के बाद इस सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि नई डिजायर का लुक स्विफ्ट हैचबैक से अलग हो. डिजायर सेडान सेगमेंट की नंबर-1 कार है, और इसका मुकाबला सीधे तौर पर टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से होगा.
नेक्स्ट-जेन डिजायर में मिल सकते हैं ये फीचर्स
लीक हुई तस्वीर में नेक्स्ट जनरेशन डिजायर के नए डिज़ाइन का खुलासा हुआ है. इसमें एक बड़ी ग्रिल, फुल LED हेडलैंप, LED फॉग लाइट, नए फ्रंट और रियर बंपर, और नए एलॉय व्हील शामिल हैं. इस अपडेटेड मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, ट्राई-एरो LED टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम होगी.
कंपनी लगा सकती है स्विफ्ट का इंजन
नई डिजायर को न्यू स्विफ्ट के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, और दोनों कारों में कई कॉमन कंपोनेंट्स होंगे. न्यू जनरेशन स्विफ्ट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है. डिजायर में भी इसी इंजन का उपयोग किए जाने की संभावना है.
कितनी होगी माइलेज
कंपनी के अनुसार, नई स्विफ्ट का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 24.8 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल AMT वेरिएंट 25.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. माना जा रहा है कि डिजायर का माइलेज थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि डिजायर का CNG वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है.
6 एयरबैग.. क्रूज कंट्रोल और मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
न्यू डिजायर में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा, नए मॉडल में LED DRLs और LED फॉग लैंप्स भी होंगे.
सनरूफ से होगी लैस
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में सनरूफ भी था, जिससे यह संभावना है कि डिजायर में सनरूफ का फीचर भी मिलेगा. नई डिजायर की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से होगा, लेकिन डिजायर अपनी श्रेणी में सबसे आगे है और इसकी सेल्स बेजोड़ हैं.
Tags: Auto News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 07:35 IST