Xiaomi के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Lei Jun ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Mix Flip का इस महीने इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन Samsung के Galaxy Z Flip 6 और Motorola Razr 50 Ultra को टक्कर दे सकता है। इस स्मार्टफोन के 12 GB RAM + 256 GB वेरिएंट का चीन में प्राइस CNY 5,999 (लगभग 69,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 6,499 (लगभग 74,800 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 7,299 (लगभग 84,000 रुपये) का है।
Mix Flip में 6.86 इंच की AMOLED इनर स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले 4.01 इंच (1,392 x 1,280 पिक्सल) AMOLED पैनल है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में Leica ट्यून्ड 50 मेगापिक्सल Light Fusion 800 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV60A40 कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का OV32B कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 4,780 mAh की बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले महीने शाओमी ने अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple को पीछे छोड़कर वॉल्यूम के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने की उपलब्धि हासिल की है। इस मार्केट में एपल का तीसरा स्थान है। सैमसंग ने इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के Smartphone 360 मंथली ट्रैकर के अनुसार, इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में वॉल्यूम के लिहाज से शाओमी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। शाओमी ने तीन वर्षों में पहली बार एपल को पीछे छोड़ा है। भारत जैसे मार्केट्स में डिमांड बढ़ने से शाओमी को मदद मिली है। कंपनी को 200 डॉलर से कम प्राइस वाली कैटेगरी में Redmi 13 और Redmi Note 13 सीरीज के लॉन्च से फायदा हुआ है।