यूं ही नहीं मिलती इस कार को रेंज रोवर वाली इज्जत! 8 लाख की गाड़ी में कंपनी ने नहीं छोड़ी कोई कमी, 25.51 Km का तगड़ा माइलेज

By Kashif Hasan

Published on:


Affordable SUVs: पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखें तो इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से बदलाव आया है. अब ग्राहक छोटी हैचबैक से ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी को पसंद कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण स्पेस और पावर के साथ मिलने वाला कंफर्ट है. कंपनियां भी अपने कारों के लाइनअप में एक या दो कॉम्पैक्ट एसयूवी जरूर रख रही हैं. इन सभी काॅम्पैक्ट एसयूवीज के बीच एक ऐसी भी कार है जो लोगों की पहली पसंद बन कर सामने आई है. इस कार के डिजाइन के वजह से इसे आम आदमी की रेंज रोवर भी कहा जाता है. 8 लाख की इस कार में सवारी कर आपको 80 लाख की रेंज रोवर वाली फील जरूर आएगी.

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में ब्रेजा फेसलिफ्ट (Maruti Brezza Facelift) को लॉन्च किया था. इस एसयूवी को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ब्रेजा का ऐसा जलवा चल रहा है कि लॉन्च होने के सिर्फ 2 महीने के भीतर ही इसे 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी. वहीं पिछले साल कंपनी ने ब्रेजा की लाखों यूनिट्स बेची दी हैं. कंपनी हर महीने इस एसयूवी की औसतन 13,000-15,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है. लेकिन अगस्त 2024 में तो इसने बिक्री से सारे पुराने रिकाॅर्ड ही तोड़ डाले.

ब्रेजा की बिक्री हुई छप्परफाड़
जुलाई 2024 में ब्रेजा की 14,676 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं अगस्त 2024 में इस कार की बिक्री 19,190 यूनिट्स हो गई. बता दें कि ब्रेजा की सेल्स में तकरीबन 5,000 यूनिट्स का इजाफा हुआ. वहीं पिछले साल अगस्त में इसकी बिक्री 14,572 यूनिट्स की थी.

ब्रेजा क्यों है इतनी पसंद?
मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ ब्रेजा की बिक्री कर रही है. पिछले साल लॉन्च हुई ब्रेजा फेसलिफ्ट का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही इस कार की बेहतर माइलेज, पॉवर और परफॉरमेंस भी लोगों का दिल जीत रही है. कई लोगों का मानना है कि ब्रेजा कम कीमत में रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) वाली फील देती है. देखा जाए तो कार के पिछले भाग का डिजाइन रेंज रोवर से प्रेरित है.

माइलेज भी है शानदार!
ब्रेजा की शानदार माइलेज के चलते भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. पेट्रोल इंजन में ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है, वहीं सीएनजी में यह कार 25.51 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट में अकेली एसयूवी है जो बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है.

कैसे हैं फीचर्स
फीचर की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर सेटअप (2 ट्वीटर सहित), पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

इंजन और पॉवर
इंजन की बात करें तो, इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल Ertiga और XL6 जैसी कारों में भी कर रही है. यह इंजन 101hp की पॉवर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क देता है. पेट्रोल मॉडलों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है जबकि सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.

माइलेज भी है शानदार!
ब्रेजा की शानदार माइलेज के चलते भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. पेट्रोल इंजन में ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है, वहीं सीएनजी में यह कार 25.51 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट में अकेली एसयूवी है जो बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है.

कितनी है कीमत?
मारुति ब्रेजा को कंपनी 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है. इसमें 328 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 14.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आप इसे 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki



Source link

1.5-litre K15C engine1.5-लीटर K15C इंजनaffordable SUVsbest compact SUV 2024Brezza CNG mileageBrezza design inspirationBrezza FaceliftBrezza hybrid technologyBrezza manual variantBrezza petrol mileageBrezza priceBrezza price IndiaBrezza vs other SUVscompact SUV IndiaMaruti BrezzaMaruti Brezza automatic variantMaruti Brezza boot spaceMaruti Brezza engine specsMaruti Brezza featuresMaruti Brezza mileageMaruti Brezza safety featuresMaruti Brezza salesMaruti Brezza vs Range Roverकिफायती एसयूवीकॉम्पैक्ट एसयूवी इंडियाबेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी 2024ब्रेजा vs अन्य एसयूवीब्रेजा कीमतब्रेजा कीमत इंडियाब्रेजा डिज़ाइन इंस्पिरेशनब्रेजा पेट्रोल माइलेजब्रेजा फेसलिफ्टब्रेजा मैनुअल वेरिएंटब्रेजा सीएनजी माइलेजब्रेजा हाइब्रिड तकनीकमारुति ब्रेजामारुति ब्रेजा vs रेंज रोवरमारुति ब्रेजा इंजन स्पेसिफिकेशनमारुति ब्रेजा ऑटोमैटिक वेरिएंटमारुति ब्रेजा फीचर्समारुति ब्रेजा बिक्रीमारुति ब्रेजा बूट स्पेसमारुति ब्रेजा माइलेजमारुति ब्रेजा सुरक्षा फीचर्स

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment