टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने वीबो पर पोस्ट में सुझाव दिया है कि Redmi K80 में फ्लैगशिप वॉटरप्रूफ कैपेसिटी होंगी। बीते साल आए Redmi K70 और Pro मॉडल में किसी भी प्रकार की वॉटरप्रूफिंग सुविधा नहीं थी, इसलिए K80 में यह फीचर मिलना बेहतर अपग्रेड है। ऐसे में कम से कम IP68 या IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद करते हैं। आपको बता दें कि ज्यादा किफायती Redmi Note 14 Pro में पहले ही IP69 रेटिंग मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
टिपस्टर का दावा है कि स्मार्टफोन में एक टेलीफोटो लेंस होगा जो मैक्रो शॉट्स भी शूट करने करने की सुविधा देगा। अगर ऐसा होता है तो यह Redmi K70 के मुकाबले में एक और बेहतरीन अपग्रेड है, जिसमें टेलीफोटो लेंस के बिना ट्रिपल रियर कैमरा है। कहा जाता है कि फोन का रियर पार्ट ग्लास से बना है और व्हाइट कलर इसके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। लीक में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी मिलेगी। बड़ी बैटरी खासतौर पर 6000mAh की रेंज में 2024 में स्मार्टफोन के लिए एक ट्रेंड साबित होती है। कई स्मार्टफोन में इस रेंज में बैटरी शामिल होने की अफवाह है। यहां तक कि रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 6200mAh बैटरी मिलने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा एक पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि Redmi K80 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 2K OLED डिस्प्ले होगी। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है। Redmi K80 स्मार्टफोन K80 Pro के साथ लॉन्च होगा, जिसमें समान चिपसेट और डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हालांकि, चार्जिंग और बैटरी कैपेसिटी में अंतर हो सकता है। ऐसी संभावना है कि Redmi K80 और K80 Pro को चीनी बाजार के अलावा Poco F7 और F7 Pro के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।