Flipkart पर 11 रुपये में iPhone 13 खरीदने वाला ऑफर…

By Aaftab Hasan

Published on:


क्‍या Flipkart का एक ऑफर उसी पर भारी पड़ गया। 11 रुपये में iPhone 13 बेचने वाली एक प्रमोशनल डील ने फ्लिपकार्ट यूजर्स को निराश कर दिया। लोगों ने दावा किया कि डील शुरू होने से पहले ही खत्‍म हो गई, क्‍योंकि प्रोडक्‍ट सोल्‍ड आउट हो गया था। कई लोग जिनके ऑर्डर हो गए थे, उनका ऑर्डर कैंसल कर दिया गया। हालांकि फ्लिपकार्ट का कहना है कि सिर्फ 3 ग्राहकों के लिए ही ऑफर था, लेकिन शायद ही इसकी जानकारी अन्‍य यूजर्स को रही होगी। 

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा हुआ है। लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट ने ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट’ (Fastest Fingers First) ऑफर के तहत 11 रुपये में आईफोन 13 की पेशकश की थी। फोन की सेल भी रात 11 बजे की गई। 

डील का पता चलते ही लोग आईफोन 13 खरीदने के लिए उमड़ गए। ज्‍यादातर को लग रहा था कि उन्‍हें 11 रुपये में आईफोन मिल जाएगा। लेकिन जैसे ही घड़ी की सुई में 11 बजे 11 रुपये में आईफोन 13 का ऑफर सोल्‍ड आउट हो गया। कुछ लोगों ने दावा किया कि डिवाइस तो सोल्‍ड आउट हो गई थी। 

अन्‍य यूजर्स ने दावा किया कि उन्‍होंने 11 रुपये में ऑर्डर प्‍लेस कर दिया था। बाद में कंपनी ने उनका ऑर्डर कैंसल कर दिया। कुछ लोगों ने टेक्निकल ग्लिच की भी शिकायत की। कई यूजर्स ने इसे फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग स्‍ट्रैटिजी बताया। कुछ ने स्‍कैम और फ्रॉड कहा। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment