Amazon पर Rs. 37,999 में iPhone 13 या Flipkart पर Rs. 49,999 में iPhone 14? कौन सी है बेस्ट डील

By Aaftab Hasan

Published on:


भारत में इस वक्त दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल चल रही है। एक तरफ Flipkart की Big Billion Days Sale है और दूसरी तरफ Amazon की Great Indian Festival Sale है। दोनों ही सेल सभी कस्टमर्स के लिए 27 सितंबर से शुरू हुई थीं। सेल का आज तीसरा दिन है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर खासतौर पर कमाल के ऑफर यहां देखने को मिल रहे हैं। Amazon की सेल में iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट है तो Flipkart की सेल में iPhone 14 पर बड़ी छूट दी जा रही है। 

अगर आप भी इस डील को लेकर थोड़ी सोच में पड़ गए हैं कि कौन से प्लेटफॉर्म पर iPhone सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी डील के रूप में खरीदा जा सकता है, तो हम आपका यह काम आसान कर देते हैं। हम यहां पर Amazon की सेल में मिलने वाले iPhone 13 ऑफर और Flipkart की सेल में मिलने वाले iPhone 14 ऑफर की तुलना करके आपको बता रहे हैं। हालांकि सेल में प्रोडक्ट्स के प्राइसेज समय और उपलब्धता के अनुसार बदल भी सकते हैं, तो आप इसका ध्यान रखें।  

iPhone 13 at Rs. 37,999 on Amazon
iPhone 13, जो कि 3 साल पहले मार्केट में आया था, अब Amazon सेल में  Rs. 39,999 में मिल रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर इसे 2 हजार रुपये और सस्ता खरीदा जा सकता है। यानी कि मात्र 37,999 में आप इस फोन को घर ले जा सकते हैं। 

iPhone 14 at Rs. 49,999 on Flipkart
Flipkart की सेल में iPhone 14 पर ऑफर है। फोन को Rs. 49,999 में खरीदा जा सकता है जबकि इसका लिस्ट प्राइस 59,999 है। HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर फोन 1 हजार रुपये और सस्ता हो जाता है। Rs 48,999 में इसे खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 vs iPhone 14 Deals Compared
तो आपको Amazon से iPhone 13 खरीदना चाहिए या फिर Flipkart पर iPhone 14 पर मिलने वाला ऑफर ज्यादा बेहतर है? इसका आसान सा जवाब हो सकता है कि अगर आप पहली बार iPhone पर स्विच कर रहे हैं तो Amazon से iPhone 13 खरीद सकते हैं। इसमें 5G कनेक्टिविटी है, A15 Bionic चिप है और OLED डिस्प्ले है। दिनभर का बैटरी बैकअप इसमें मिल सकता है। 

Flipkart पर iPhone 14 अब Rs. 59,999 में मिल रहा है। यानी यह डील बेहतर वैल्यू फॉर मनी कही जा सकती है। पुराने मॉडल की तुलना में इसमें कई अपग्रेड आपको मिल जाते हैं। जिसमें परफॉर्मेंस, एक्स्ट्रा GPU कोर, कैमरा में एक्शन मोड और Apple का Photonic Engine भी। इसमें आपको ज्यादा लम्बा सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिल जाएगा क्योंकि यह पुराने मॉडल iPhone 13 से एक साल के बाद लॉन्च हुआ था। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment