X पर @smashx_60 यूजरनेम से एक अकाउंट ने HMD Moon Knight मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक करने का दावा किया है। पोस्ट में बताया गया है कि मून नाइट, जिसे मॉडल नंबर TA-1691 के साथ लाया जाएगा, में Snapdragon 8s Gen 3 SoC शामिल होगा। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस p-OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें डिस्प्ले साइज की जानकारी नहीं दी गई है।
भले ही Snapdragon 8s Gen 3 SoC एक फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं है, लेकिन यह HMD की लाइनअप का सबसे प्रीमियम, यानी फ्लैगशिप मॉडल हो सकता है। इसके अलावा, पोस्ट में आगे बताया गया है कि कथित अपकमिंग HMD Moon Night POGO पिन सपोर्ट करेगा, जो मॉड्यूलर डिजाइन की ओर एक इशारा है। इस पिन से स्मार्टफोन पर एक्सटर्नल एक्सेसरीज को अटैच किया जा सकता है। फोन में डुअल स्पीकर और एल्युमीनियम फ्रेम होने की भी उम्मीद है।
अपकमिंग HMD स्मार्टफोन में कथित तौर पर एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि, कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की गई है। डिजाइन Nokia Lumia से प्रेरित हो सकता है। पोस्ट में स्मार्टफोन को लेकर केवल यही जानकारी शेयर की गई है। जैसा कि हमने बताया, HMD ने अभी तक इस तरह के किसी डिवाइस के नाम या अन्य जानकारी की पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।