Xiaomi 14 price in India, offers
Amazon Great Indian Festival 2024 Sale के दौरान Xiaomi 14 को एकमात्र 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 69,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 47,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। केवल कीमत में यह जबरदस्त कटौती ही नहीं, Amazon अपनी सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज डिस्काउंट और No-Cost EMI ऑप्शन जैसे आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है, जो इस डील को और मजेदार बना देते हैं।
Amazon Great Indian Festival सेल में यदि ग्राहक Xiaomi 14 को SBI क्रेडिट कार्ड (फुल पेमेंट या EMI) या डेबिट कार्ड के जरिए खरीदता है, तो उसे 500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, यदि ग्राहक Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए फुल स्वाइप करते हैं, तो उन्हें फ्लैट 5% कैशबैक मिल सकता है। स्मार्टफोन को No-Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यदि कोई अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करता है, तो उसे स्मार्टफोन की कंडीशन के आधार पर 41,900 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
Xiaomi 14 price को 12GB + 512GB वेरिएंट में लाया गया था और लॉन्च के समय इसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी। यह क्लासिक वाइट, ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
Xiaomi 14 specifications, features
Xiaomi 14 में 6.36 इंच का LTPO AMOLED (1,200×2,670 pixels) डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनैस 3,000 nits है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में है और यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज जुड़ी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। तीनों ही कैमरा 50 मेगापिक्सल के हैं और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करते हैं। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 14 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NavIC और USB टाइप सी पोर्ट शामिल है। इसमें चार माइक्रोफोन एरै मिलते हैं। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स हैं। IP68 रेटिंग इस डिवाइस को मिली है।
इसमें 4,610mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। दावा किया गया है वायर्ड चार्जिंग के जरिए फोन को 31 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन का वजन 193 ग्राम है।
यह तो इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हैं। Gadgets 360 द्वारा किए गए रिव्यू में इस डिवाइस को 9 स्कोर मिला है, जो अच्छा स्कोर है। स्मार्टफोन ने हमें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर, जबरदस्त कैमरा सेटअप, टॉप-नॉच परफॉर्मेंस और खूबसूरत परफॉर्मेंस से प्रभावित किया, लेकिन कुछ ऐसे हिस्से भी हैं, जहां यह कम स्कोर हासिल करता है। रिव्यू के दौरान फर्स्ट बूट में फोन ब्लोटवेयर्स से भरा था। वहीं, कम रोशनी की स्थिति में सेल्फी कैमरा ने एक समान परफॉर्म नहीं किया। लॉन्च के बाद से ही भारत सहित ग्लोबली स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल में मेन कैमरा लेंस में रिकॉर्डिंग के समय फॉग जमने की शिकायत की गई, जिसे लेकर शाओमी ने अभी तक कोई स्पष्ट कारण या इसका सॉल्यूशन नहीं बताया है।