Tesla Robotaxi : ना पैडल, ना स्‍टीयरिंग, एलन मस्‍क ने पेश की खुद चलने वाली गाड़ी, देखें Video

By Aaftab Hasan

Published on:


ड्राइवरलैस वीकल्‍स को लेकर एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी टेस्‍ला (Tesla) कई साल से काम कर रही है। गुरुवार रात उसने दुनिया के सामने साइबरकैब (Cybercab) का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया। इसे रोबोटैक्‍सी (Robotaxi) नाम दिया गया है। मस्‍क ने बताया कि इसका प्रोडक्‍शन साल 2030 में शुरू हो सकता है। रोबोटैक्‍सी की कीमत 30 हजार डॉलर के करीब होने की उम्‍मीद है। इस गाड़ी में ना तो स्‍टीयरिंग वील है और ना ही पैडल।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोबोटैक्‍सी जब सड़कों पर दौड़ने लगेगी, तब इसे चलाने में 0.20 डॉलर प्रति मील की लागत आएगी। दावा है कि यह मौजूदा टैक्सी सर्विस से कम है। 
 

Robotaxi Features 

रोबोटैक्‍सी यानी साइबरकैब एक टू-सीटर वीकल है। इसमें स्टीयरिंग वील और पेड्लस नहीं हैं। एक्‍स पर आए एक वीडियो में एलन मस्‍क को रोबोटैक्‍सी में बैठते हुए देखा जा सकता है। वह गाड़ी के पास पहुंचते हैं तो उसके दरवाजे तितलियों के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुल जाते हैं। उसके बाद मस्‍क गाड़ी में बैठते हैं। सीट बेल्‍ट लगाते हैं और वह चलने लगती है।
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment