OnePlus ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक वीडिया शेयर किया है, जो OnePlus 13 में ColorOS 15 की फंक्शनैलिटी को दिखाता है। वीडियो में अपकमिंग फ्लैगशिप की पूरी अनबॉक्सिंग दिखाई गई है। इसमें स्मार्टफोन का पूरा डिजाइन दिखाई देता है। टीजर्स के जरिए यह पहले ही कंफर्म हो गया था कि इस साल भी OnePlus 13 में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो मामूली बदलावों के साथ काफी हद तक पिछले मॉडल OnePlus 12 के समान ही दिखाई देगा। इस साल डिस्प्ले को फ्लैट कर दिया गया है।
वीडियो में ColorOS 15 में कई बड़े बदलावों को दिखाया गया है। नए UI में स्मूथ और फास्ट ट्रांजीशन दिखाई देती हैं। डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर पर मौजूद कैमरा के आसपास iPhones के कैमरा आइलैंड के समान नोटिफिकेशन, म्यूजिक,नेविगेशन आदि दिखाई देते हैं।
कंपनी ने इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है। OnePlus 12 की तरह, अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन भी Hasselblad-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आएगा। सेटअप में 1/1.95-इंच साइज, f/2.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-808 मेन सेंसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी मिलेगा।
OnePlus 13 में Oppo Find X8 सीरीज के समान इमेज एल्गोरिदम का यूज किए जाने की पुष्टि की गई है। ब्रांड ने इस कैमरा सिस्टम की क्षमता को दिखाने के लिए वीबो पर कुछ कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं।
वहीं, बता दें कि X पर एक यूजर (@TechHome100) ने OnePlus 13 की ऑनलाइन लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि अपकमिंग फोन की चीन में शुरुआती कीमत 4,699 युआन (लगभग 55,000 रुपये) है। यह चीन में OnePlus 12 के लॉन्च प्राइस (4,299 युआन (लगभग 50,800 रुपये)) से थोड़ी अधिक है।
अभी तक OnePlus कंफर्म कर चुकी है कि OnePlus 13 को Qualcomm फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगी। इस साल OnePlus फ्लैगशिप मैग्नेटिक चार्जिंग का भी सपोर्ट करने वाला है। पिछले लीक्स की मानें तो इस साल OnePlus फोन 6,500mAh बैटरी के साथ आएगा, तो किसी भी वनप्लस में सबसे बड़ी बैटरी होगी।