OPPO Pad 3 Pro टैबलेट हुआ लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 3 लीडिंग प्रोसेसर के साथ मिलेगा

By Aaftab Hasan

Published on:


OPPO ने चीन में अपना नया टैबलेट OPPO Pad 3 Pro लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है। Pad 3 Pro में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग प्रोसेसर है। Pad 3 pro में 13 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा है। 

OPPO Pad 3 Pro की कीमत

OPPO Pad 3 Pro के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3299 युआन यानी लगभग 38,926 रुपये है। वहीं टैबलेट के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन यानी 42,457 रुपये, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीतम 3999 युआन और 16GB +1TB वेरिएंट की कीमत 4499 युआन है। उपलब्धता की बात करें तो टैबलेट की ब्रिकी 30 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है। 

OPPO Pad 3 Pro की खासियत

OPPO Pad 3 Pro में 2K रेजोल्यूशन और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बड़ी 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस है। स्क्रीन डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ को सपोर्ट करती है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ 6 स्पीकर भी हैं, जो पावरफुल बेस और सराउंड साउंड इफेक्ट के साथ बेहतर और इमर्सिव ऑडियो प्रदान करते हैं। OPPO Pad 3 Pro में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVooc फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment