6500mAh बैटरी, 120W चार्जिंग से लैस होंगे iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro स्‍मार्टफोन!

By Aaftab Hasan

Published on:


iQOO का नया फ्लैगशिप iQOO 13 कल लॉन्‍च हो रहा है। इसे अबतक के सबसे पावरफुल चिपसेट स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) से पैक किया जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी एक और डिवाइस iQOO Neo 10 सीरीज को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे नवंबर या दिसंबर में पेश किया जा सकता है। अब iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस लीक हुए हैं। कहा जाता है कि ये डिवाइसेज स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 और डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर से पावर्ड होंगी। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन ने भी iQOO Neo 10 की खूबियों को साझा किया है। 
 

iQOO Neo 10 के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

टिप्‍सटर के दावों पर भरोसा करें तो iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K रहेगा। उसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। उनका कहना है कि फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत हो सकती है। 16 जीबी तक रैम इस डिवाइस में होगी और अधिकतम स्‍टोरेज 512 जीबी मिलेगा। 

iQOO Neo 10 में 6 हजार एमएएच बैटरी होने का अनुमान है जो 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। उसके साथ 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा होने की उम्‍मीद है। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में मिलेगा। 

iQOO Neo 10 रन करेगा लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर, जिस पर OriginOS 5 की लेयर होगी। अन्‍य खूबियों के तौर पर यह डुअल स्‍पीकर्स, इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्‍लास्‍टर की खूबियों के साथ आ सकता है। 

इसके मुकाबले iQOO Neo 10 Pro स्‍मार्टफोन में 2K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्‍प्‍ले मिलने की उम्‍मीद है। उसमें भी इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। यह फोन मीडियाटेक डाइमें‍सिटी 9400 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है। 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment