ओला में काम करने को तैयार हुए कुणाल, लेकिन रख दी ये शर्तें, ग्राहकों से निपटने के लिए कंपनी ने लगाए बाउंसर

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. ओला के मालिक भाविश अग्रवाल और काॅमेडियन कुणाल कामरा के बीच जुबानी जंग खमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले कुणाल ने ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खराब आफ्टर सेल्स सर्विस को लेकर कंपनी से ट्विटर पर सवाल किया था. इसपर ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने काॅमेडियन पर पब्लिसीटी स्टंट करने का आरोप लगाते हुए उन्हें खुद ओला सर्विस सेंटर पर आकर काम करने और ग्राहकों की बात सुनने की मांग कर डाली थी. बता दें कि काॅमेडियन कुणाल कामरा ओला स्कूटर के कस्टमर्स की परेशानियों को लगातार ट्विटर पर उठा रहे हैं और कंपनी से उन्हें हल करने की अपील कर रहे हैं.

अब कुणाल ने एक नया ट्विट किया है जिसमें उन्होंने भाविश अग्रवाल को टैग करते हुए लिखा है कि वह कंपनी में काम करने के लिए तैयार हैं बशर्ते कंपनी को पहले उनकी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

कुणाल कामरा बनेंगे ओला के कर्मचारी?
काॅमेडियन कुणाल कामरा लिखा, “मुझे ओला से संबंधित पोस्ट पर हजारों बार टैग किया जा चुका है. अब मुझे लगने लगा है कि मैं ओला का ही कर्मचारी हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं ओला के साथ काम करने के लिए तैयार हूं लेकिन उससे पहले कंपनी को पहले कुछ शर्तो को पूरा करना होगा. कंपनी को ज्वाइन करने का इंतजार कर रहा हूं.”

ओला से कुणाल ने रखी ये शर्तें
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी अटैच की है, जिसमें उन्होंने कंपनी से कुछ शर्तों को पूरा करने की अपील की है. इसमें लिखा है कि कंपनी को सभी खराब स्कूटरों को 7 वर्किंग डेज के भीतर रीपेयर करके देना होगा.





Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment