कार के अंदर आएगी शुद्ध हवा, बस 250 रुपये खर्च करके बदलवा लें ये पार्ट, प्रदूषण से रहेंगे सुरक्षित

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. सर्दी आने से पहले देश के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तो प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है. इसका असर कार के अंदर बैठी सवारियों पर भी होता है. अगर आप गाड़ी के अंदर साफ और स्वच्छ हवा चाहते हैं तो इसके एक पार्ट पर ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं कि कार में साफ हवा पाने के लिए आपको क्या करना होगा.

कार के अंदर की हवा को साफ रखने में केबिन एयर फिल्टर की अहम भूमिका होती है. यह हवा में मौजूद धूल और पॉल्यूटेंट्स को रोकता है. अगर आप समय-समय पर फिल्टर पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह बेकार हो जाएगा.

ऐसे बदलें एयर फिल्टर
कार के अंदर बदबू आ रही है या AC ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो समझ जाएं कि फिल्टर खराब हो गया है. कार कंपनी 12,000-15,000 किलोमीटर की ड्राइविंग या हर साल इसे बदलने की सलाह देती हैं. कार के केबिन एयर फिल्टर को बदलने का खर्च 250-300 रुपये आता है.

केबिन एयर फिल्टर को आप बिना मैकेनिक के पास गए खुद से भी बदल सकते हैं. सबसे पहले आपको अपनी कार के ग्लोव बॉक्स को खोलना होगा. केबिन एयर फिल्टर ग्लोव बॉक्स के पीछे लगा होता है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं. अब खराब फिल्टर की जगह बाजार से खरीदा गया नया फिल्टर इसकी जगह लगा दें. इससे आपको केबिन में साफ हवा अंदर आने लगेगी और कार का AC भी बेहतर तरीके से काम करने लगेगा.

FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:20 IST



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment