स्‍मार्टफोन्‍स शिपमेंट में इस ब्रैंड ने झंडे गाड़े, Vivo, Xiaomi, Oppo भी रह गए पीछे

By Aaftab Hasan

Published on:


भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल (YoY) 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। 2024 में जुलाई से सितंबर के बीच यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह भी पता चला है कि पिछले साल की तुलना में इसी तिमाही में स्मार्टफोन का कुल मूल्य 12 फीसदी बढ़ गया। रिपोर्ट के अनुसार, 23 फीसदी मार्केट शेयर के के साथ स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग (Samsung) टॉप पोजिशन पर है। दूसरे नंबर पर ऐपल (Apple) और तीसरे पर वीवो (Vivo) रही। यहां शिपमेंट्स से मतलब उन स्‍मार्टफोन्‍स से है तो भारत में तैयार होकर दूसरे देशों में भेजे गए। गौरतलब है कि ऐपल ने अपना प्रोडक्‍शन इंडिया में तेज किया है, जिससे भारत में उसकी शिपमेंट बढ़ी है। 
काउंटरपॉइंट की मासिक इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में स्मार्टफोन की बिक्री में 2024 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्‍मार्टफोन्‍स की कीमत में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 23 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग टॉप पर है। इसकी प्रमुख वजह A सीरीज में आए मिड-रेंज फोन और किफायती प्रीमियम मॉडल में गैलेक्सी AI के फीचर्स को शामिल करना है। 

स्मार्टफोन मार्केट वैल्यू शेयर के मामले में दूसरे नंबर पर ऐपल रही। इस iPhone मेकर ने त्‍योहारी सीजन से पहले iPhone 15 और iPhone 16 मॉडल की शिपमेंट की। इससे उसे 21.6 फीसदी मार्केट शेयर हासिल हुआ है। ​15.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo तीसरे नंबर पर है। Oppo और Xiaomi क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। Oppo के पास 10.8 फीसदी मार्केट शेयर था, जबकि Xiaomi को 8.7 फीसदी मार्केट शेयर मिला। 

याद रहे कि हम इंडिया के स्‍मार्टफोन मार्केट की नहीं, बल्कि भारत के स्‍मार्टफोन शिपमेंट की बात कर रहे हैं, जिसका मतलब होता है- भारत में तैयार किए गए स्‍मार्टफोन्‍स जो दूसरे देशों को भेजे गए। 

वॉल्यूम शेयर के मामले में वीवो ने 19 फीसदी शेयर के साथ टॉप स्थान हासिल किया। उसके बाद शाओमी का नंबर है। सैमसंग, ओपो और रियलमी क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट बताती है कि कार्ल पेई का नथिंग लगातार तीसरी तिमाही में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा, जिसने इस तिमाही में शिपमेंट में 510 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। यूके में यह ब्रैंड पहली बार टॉप 10 में आया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment