Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने पहली फिल्म से लोगों को बनाया था ‘दीवाना’, आज मना रहे 59वां जन्मदिन

By Aaftab Hasan

Published on:


आज यानी की 02 नवंबर को बॉलीवुड के किंगखान यानी की शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन एक दौर वह भी था, जब डायरेक्टर उनको रिजेक्ट कर देते थे। आज वह इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। एक समय पर शाहरुख खान को फ्लॉप हीरो कहा जाता था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत और अभिनय के दम पर खुद को स्थापित किया। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
टीवी से की थी शुरूआत
बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी। उनका सीरियल ‘फौजी’ काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। वहीं शुरूआती तौर में जब शाहरुख ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने का सोचा, तो हर डायरेक्टर अभिनेता को रिजेक्ट कर देते थे। क्योंकि फिल्म डायरेक्टर कहते थे कि वह हीरो जैसे नहीं लगते हैं। जिसकी वजह से अभिनेता को कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। लेकिन आज के समय में हर कोई शाहरुख का दीवाना है। वहीं हर डायरेक्टर शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट करना चाहता है। वहीं अभिनेता के लुक्स के भी लोग कायल हैं।
जीता दर्शकों का दिल
किंग खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से की थी। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘डर’ में विलेन की भूमिका निभाई थी। शाहरुख द्वारा निभाए गए निगेटिव किरदार को आज भी लोग पसंद करते हैं। जहां एक ओर अभिनेता आज भी निगेटिव किरदार करने से कतराते हैं, तो वहीं शाहरुख ने अपने करियर की शुरूआत में इस तरह के रोल निभाए। जिसके लिए आज भी अभिनेता की मिसाल दी जाती है।
DDLJ ने तोड़े रिकॉर्ड 
शाहरुख ने बतौर हीरो ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काम किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में अभिनेता के साथ काजोल मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। शाहरुख और काजोल की यह फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख और काजोल की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं। वर्तमान समय में शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं।
फैमिली
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी का नाम गौरी खान है। शाहरुख और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी। कपल के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment