नई दिल्ली. Honda Cars India Limited (HCIL) ने अक्टूबर 2024 में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है. उम्मीद थी कि फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. अक्टूबर 2023 और सितंबर 2024 की तुलना में इस साल अक्टूबर में बिक्री के आंकड़ों में गिरावट आई है.
अक्टूबर 2024 में Honda Cars India Limited ने घरेलू बाजार में कुल 5,546 यूनिट्स की बिक्री की है. यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर 2023 में बेची गई 9,400 यूनिट्स की तुलना में 41% कम है. सितंबर 2024 में कंपनी ने 5,675 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अक्टूबर में घटकर 5,546 यूनिट्स पर आ गई, जिससे मासिक आधार पर 2.27% की गिरावट दर्ज की गई है.
निर्यात में मामूली बढ़ोतरी
निर्यात के मामले में Honda Cars को अक्टूबर 2024 में कुछ राहत मिली है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 4,534 यूनिट्स का निर्यात किया, जो अक्टूबर 2023 में 3,683 यूनिट्स के मुकाबले 23.11% की बढ़ोतरी है. हालांकि, सितंबर 2024 में निर्यात की गई 5,236 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर में यह आंकड़ा घटकर 4,534 यूनिट्स रह गया, जिससे 13.41% की मासिक गिरावट देखी गई.
कुल उत्पादन में गिरावट
कुल मिलाकर, होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 10,080 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल के मुकाबले 22.95% कम है. यह आंकड़े बताते हैं कि घरेलू और निर्यात दोनों ही बाजारों में बिक्री में कमी आई है.
त्योहारी सीजन में भी नहीं मिली राहत
Honda Cars ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने वाहनों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किए थे, ताकि बिक्री में बढ़ोतरी हो सके. हालांकि, ऑफर्स के बावजूद कंपनी को ज्यादा ग्राहक नहीं मिले. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और बिक्री उपाध्यक्ष कुणाल बहल का कहना है कि अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों के चलते बिक्री में कुछ गति देखने को मिली थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो पाया.
अक्टूबर 2024 के बिक्री आंकड़े दर्शाते हैं कि Honda Cars के लिए यह महीना निराशाजनक रहा. फेस्टिव सीजन और बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के बावजूद, कंपनी को घरेलू बाजार में ग्राहकों की अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली.
Tags: Auto News, Honda Amaze
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 12:53 IST