Oppo Reno 13 भी लेगा पानी के अंदर तस्‍वीरें, 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्चिंग

By Aaftab Hasan

Published on:


Oppo Reno 13 को इस महीने लॉन्‍च किया जा सकता है। एक जाने-माने टिप्‍सटर ने लीक्‍स में बताया है कि चीन में Reno 13 की अनुमानित लॉन्‍च डेट 25 नवंबर है। कंपनी ने पिछले महीने Oppo Find X8 और Find X8 Pro को अनवील किया था और बारी रेनो सीरीज की है, जिसका फोकस कैमरों पर होता है। कहा जा रहा है कि Reno 13 सीरीज में अंटरवॉटर फोटोग्राफी की खूबियां होंगी। यानी यह फोन पानी के अंदर भी तस्‍वीरें ले पाएगा। यह काबिलियत रियलमी जीटी7 प्रो में भी मिलने की बात कही जा रही है। 

Oppo Reno 13 की लॉन्‍च डेट के बारे में टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने बताया है। चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि चीन में ‘रेनो 13′ की संभावित लॉन्च डेट 25 नवंबर है। हालांकि ओपो ने अभी तक इस सीरीज के बारे में कुछ नहीं बताया है। ऐसी उम्‍मीद है कि रेनो 13 के आगमन से जुड़े टीजर अगले सप्‍ताह रिलीज किए जाएंगे। इस सीरीज में दो स्‍मार्टफोन्‍स- Oppo Reno 13 और Reno 13 प्रो को पेश किया जा सकता है। 
 

Oppo Reno 13 Pro के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशसं 

Oppo Reno 13 Pro में 6.78 इंच की क्वाड- कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल है। यह क्वाड कर्व्ड डिजाइन सभी कॉर्नर पर एक जैसा कर्व्चर का सुझाव देता है, जिससे एक बेहतर व्यूइंग अनुभव मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13 Pro के रियर में 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होने की उम्मीद है। 

यह स्मार्टफोन एडवांस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आएगा। यह फोन 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। डिजिटल चैट स्टेशन ने अक्‍टूबर में संकेत दिया था कि स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट से लैस होगा, जिससे यह इस पावरफुल चिप का इस्तेमाल करने वाले पहले फोन्स में से एक बन जाएगा। 

लीक से यह भी संकेत मिला है कि Oppo अपने Reno 13 Pro पर मेटल फ्रेम को शामिल न करके अपने मिड-रेंज और फ्लैगशिप मॉडल के बीच अंतर रखना चाहता है। इसके अलावा यह एक स्पेशल मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केस के जरिए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है। बैटरी की बात करें तो Reno 13 में 5,600mAh की बैटरी और Reno 13 Pro में 5,900mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment