Maruti को झटका देने जा रही Honda! नए लुक के साथ लाॅन्च करेगी बेस्ट सेलिंग कार, पहला टीजर आया सामने

By Kashif Hasan

Published on:


Maruti Dzire Rival: नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी को देखते हुए कार कंपनियां भी नए माॅडलों के लाॅन्च की तैयारियों में जुट गई है. चाहे मारुति सुजुकी हो, टाटा-महिंद्रा या होंडा, लगभग सभी कंपनियों की झोली में कोई न कोई नई कार लाॅन्च की राह देख रहीं हैं. वहीं ग्राहक भी नए माॅडलों का नए फीचर्स के साथ आने का इंतजार कर रहे हैं.

हाल ही में खबरे आ रहीं थी कि मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंक सेडान Dzire का अपडेटेड माॅडल (2024 Maruti Dzire) लाॅन्च करने वाली है. इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है. लोग Dzire के नए माॅडल की तारीफ भी कर रहे हैं. यह कार डिजाइन और फीचर्स में बड़े अपडेट के साथ आएगी, लेकिन होंडा की नई अमेज (2024 Honda Amaze) डिजायर का खेल बिगाड़ सकती है. बता दें कि बजट सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज को भी खूब पसंद किया जाता है. नई होंडा अमेज इंडियन मार्केट में डिजायर के अलावा हुंडई औरा को भी टक्कर देगी. कंपनी ने 4 अक्टूबर को इसका टीजर जारी करते हुए फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं ये कार कैसी है…

कितनी होगी कीमत?
होंडा की न्यू जनरेशन अमेज की शुरुआती कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है. इसका सीधा मुकाबला 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन मारुति डिजायर से होगा. इसके अलावा यह टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी सेडान कारों को भी चुनौती देगी.

डिज़ाइन और लुक्स
टीजर में अमेज के फ्रंट लुक को दिखाया गया है, जिसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है. दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो काफी हद तक होंडा एलिवेट SUV की तरह दिखाई देती हैं. फॉग लैंप्स को भी अपनी जगह पर बरकरार रखा गया है.

कंपनी ने अब तक इसके रियर प्रोफाइल और इंटीरियर के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इसमें नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और रियर बम्पर के साथ टेल लाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा.

केबिन और फीचर्स
होंडा ने नई अमेज के इंटीरियर का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और अपडेटेड केबिन थीम मिल सकती है. कार में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं.सुरक्षा के लिहाज से इस बार अमेज में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप में दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर व्यू कैमरा, और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं, जो इसे और अधिक सुरक्षित बनाएंगी.

परफॉर्मेंस और माइलेज
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अभी होंडा अमेज में 1.2 लीटर का i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ट्रांसमिशन के लिए यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है. अमेज केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी, क्योंकि होंडा ने अपने डीजल इंजनों का उत्पादन बंद कर दिया है. कंपनी के अनुसार होंडा अमेज की माइलेज 18.6 kmpl है.

Tags: Auto News, Honda Amaze



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment