Oppo के अपकमिंग Reno 13 Pro स्मार्टफोन को लेकर नया लीक सामने आया है। Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने इस फोन के बारे में प्रोसेसर समेत कई महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक फोन में मीडियाटेक का Dimensity 8350 चिपसेट होगा। यह प्रोसेसर अभी रिलीज होना बाकी है। इसके साथ ही फोन में 16GB रैम होगी और उसके साथ में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा।
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में प्रोसेसर की बजाए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस पर ज्यादा फोकस करती नजर आ रही है। मसलन, फोन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा जो कि एक क्वाड कर्व्ड पैनल बताया जा रहा है। Oppo Reno 12 में यह 6.83 इंच का था। लेकिन अबकी बार कंपनी साइज बढ़ा सकती है।
कैमरा सेटअप में बदलाव नहीं बताया जा रहा है। पुराने मॉडल की तरह ही इसमें भी मेन कैमरा 50MP का होगा। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैरी करेगा। टिप्स्टर के अनुसार, फोन का मिडल फ्रेम मेटल का ही होगा और इसमें IP68 व IP69 दोनों ही तरह की रेटिंग देखने को मिलेगी। जबकि Reno 12 Pro में सिर्फ IP65 रेटिंग ही दी गई है।
इस बार कंपनी वायरलेस चार्जिंग फीचर भी इसमें पेश कर सकती है जो कि पिछले साल वाली सीरीज में नदारद था। बहरहाल, फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला तेज हो चुका है। कयास है कि सीरीज चीन में 25 नवंबर को पेश की जा सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी इसके स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि करती नजर आ सकती है।