Samsung लॉन्‍च करेगी Galaxy S25 Slim स्‍मार्टफोन, Pixel 9a और iPhone SE 4 से टक्‍कर!

By Aaftab Hasan

Published on:


सैमसंग की अपकमिंग सीरीज Galaxy S25 में एक स्लिम मॉडल को लॉन्‍च करने की चर्चाएं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उस मॉडल का नाम ‘Galaxy S25 Slim’ हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोन सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का चौथा मॉडल होगा। यह बाकी सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स से पतला होगा। कोरियाई आउटलेट ईटीन्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। फोन को अगले साल अप्रैल से जून के बीच पेश किया जा सकता है। सीरीज के बाकी मॉडल पहले लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है। 

Samsung Galaxy S25 लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे। इनमें Galaxy S25 का मॉडल नंबर SM-S931 बताया जाता है। Galaxy S25+ का मॉडल नंबर SM-S936 और Galaxy S25 Ultra का मॉडल नंबर SM-S938 है। 

इनके अलावा एक चौथे मॉडल की भी चर्चाएं हैं, जो Galaxy S25 सीरीज में आ सकता है। SM-S937 मॉडल नंबर के तौर पर उसे पहचाना गया है। इसका अमेरिकी वेरिएंट मॉडल नंबर SM-S937U बताया जा रहा है, जिसे GSMA IMEI पर देखा गया है। 

कहा जाता है कि प्रीमियम सीरीज में स्लिम स्‍मार्टफोन पेश करके कंपनी अपकमिंग आईफोन से टक्‍कर लेना चाहती है। अगले कुछ वर्षों में ऐपल भी आईफोन का स्लिम मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। क्‍योंकि GSMA IMEI में सैमसंग अपने स्‍मार्टफोन्‍स को 6 से 7 महीने पहले पेश करती है, इसलिए नया सैमसंग फोन अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्‍च हो सकता है। 

उसी समय पर गूगल के Pixel 9a और ऐपल का iPhone SE 4 भी लाने वाला है तो जाहिर तौर पर Samsung Galaxy S25 स्लिम, इस डिवाइस से कम्‍पीट करेगा। अपकमिंग सैमसंग स्‍मार्टफोन के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है। विशेषतौर पर इसके फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में। आने वाले दिनों में और डिटेल सामने आने की उम्‍मीद है। माना जाना चाहिए कि सैमसंग का चौथा प्रीमियम मॉडल आकर्षक प्राइस में दस्‍तक देगा।  
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment