Motorola ला रही रोल होने वाली स्क्रीन का स्मार्टफोन! एडवांस होगा फिंगरप्रिंट स्कैनर, जानें डिटेल

By Aaftab Hasan

Published on:


Motorola जल्द ही एक ऐसा फोन लॉन्च कर सकती है जिसका डिस्प्ले रोल हो सकेगा। इस फोन में एक बटन दबाते ही डिस्प्ले ओपन हो जाएगा। यानि रोल हुआ डिस्प्ले खुल सकेगा और फिर वापस से रोल हो सकेगा। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट 2023 में पेश किया था जिसे Moto Rizr नाम दिया गया था। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को लेकर भी ऐसी टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे कि फोन की पूरी स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर काम करेगा न कि सिर्फ एक निश्चित जगह पर। आइए जानते हैं इस कथित फोन के बारे में अन्य डिटेल्स। 

मोटोरोला ने एक रोलेबल फोन के लिए कथित तौर पर पेटेंट दर्ज करवाया है। यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की वेबसाइट पर इसकी जानकारी सामने (via) आई है। वेबसाइट पर संकेत मिलता है कि कंपनी का अपकमिंग रोलेबल फोन ऐसे डिस्प्ले से लैस होगा जिसमें फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स फोन पर कहीं भी डिस्प्ले को टच करके उसे अनलॉक कर सकेगा।

फिंगरप्रिंट के लिए पेटेंट को “मेनेजिंग कंसिस्टेंट फिंगरप्रिंट ऑन डिस्प्ले (fod) लोकेशन ऑन ए रोलेबल डिवाइस हेविंग मल्टीपल fod सेंसर्स” का टाइटल दिया गया है। इस पेटेंट से साफ पता चलता है मोटोराला का यह डिवाइस पूरे डिस्प्ले पर एडवांस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम से लैस होगा। मोटोरोला का यह नया कॉन्सेप्ट Moto Rizr को हकीकत बनाने का है जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले पेश किया था। 

हालांकि अभी यह तकनीक पेटेंट स्टेज में है। इसे कमर्शियल डिवाइस में उतारने में समय लग सकता है। लेकिन इतना तो तय है कि कंपनी जल्द ही एक ऐसा डिवाइस पेश करने वाली है ऑल-स्क्रीन अनलॉकिंग फीचर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन्स के यूजर फ्रेंडली डिजाइन को एक कदम और आगे ले जाएगा। Motorola ने रोलेबल फोन कॉन्सेप्ट को MWC 2023 में पेश किया था। इसमें 6.5 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया था। असल में यह फोन मूल रूप से 5 इंच डिस्प्ले के साथ बताया गया था जो कि एक बटन दबाने पर एक्सटेंड होकर 6.5 इंच का हो जाता है। उसके बाद वापस यह फोन की बैक साइड में लिपट जाता है। जिसे सेकेंडरी डिस्प्ले की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment