New Maruti Dzire Mileage: मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर सेडान (2024 Maruti Dzire) को 11 नंवंबर को भारत में लाॅन्च करने जा रही है. मारुति की कारों को हमेशा से ही बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता रहा है. ऐसे में खबरें सुर्खियों में हैं कि नई मारुति डिजायर आखिर कितना माइलेज देती है. नई मारुति डिजायर को पेट्रोल और सीएनजी इंजन में लाया जा रहा है. दोनों इंजनों में माइलेज की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं.
बता दें कि नई मारुति डिजायर को न्यू जनरेशन स्विफ्ट के जेड सीरीज, 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन में लाया जा रहा है. नई डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने का अनुमान है. कार को रिवील करने के दौरान कंपनी ने माइलेज के आंकड़ों से भी पर्दा उठाया है. आइए जानते हैं इस कार में आपको कितनी माइलेज मिलने वाली है.
पेट्रोल वैरिएंट में कितनी मिलेगी माइलेज?
मारुति डिजायर के पेट्रोल वैरिएंट्स में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 बीएचपी की अधिकतम पाॅवर और 112 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट करेगा. माइलेज की बात करें, तो इसके मैनुअल गियरबाॅक्स (MT) माॅडलों में 24.79 किमी/ली और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स (AT) माडलों में 25.71 किमी/ली का माइलेज मिलेगा.
सीएनजी वर्जन में मिलेगा इतना माइलेज
अगर सीएनजी वर्जन की बात करें, तो सीएनजी में ये कार 70 बीएचपी की अधिकतम पावर और 102 एनएम का टार्क जनरेट करती है. सीएनजी में इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, एक किलो सीएनजी में ये कार 33.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करेगी.
मिली 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग
नई मारुति डिजायर कंपनी की पहली कार है जिसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार की रेटिंग हासिल की है. यह मारुति की पहली कार है जिसे Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस मॉडल में ड्राइवर और यात्री के लिए अच्छी सुरक्षा का दावा किया गया है, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी अच्छे परिणाम सामने आए.
शानदार होंगे फीचर्स
नई मारुति डिजायर का डिजाइन पुराने माॅडल से पूरी तरह अलग है. नई Dzire में एक बड़ी ग्रिल, रेक्टैंगुलर LED हेडलाइट्स, रिडिज़ाइन फॉग लैम्प्स, और रियर में Y-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है. गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और DRLs वाले LED टेललाइट्स मिलते हैं. इस सेडान का व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है.
इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, रियर AC वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
Tags: Auto News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:07 IST