रिपोर्ट्स से पता चला है कि Oppo Reno 13 सीरीज को जनवरी 2025 में भारत में पेश कर सकता है, जिससे इसके चीनी लॉन्च के बीच दो महीने का अंतर होगा। Oppo आमतौर पर अपने डिवाइसेज को चीन में लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद ग्लोबल मार्केट में पेश करता है।
Oppo Reno 13 Series Specifications (Expected)
हाल ही में आई लीक के अनुसार, Oppo Reno 13 सीरीज मिड-रेंज सेगमेंट में आकर्षक फीचर्स प्रदान करती है। Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro में एक प्रीमियम मेटल बिल्ड के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इन स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8350 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। Reno 13 में 6.59 इंच की डिस्प्ले मिलने की अफवाह है, जबकि Reno 13 Pro में 6.83 इंच की बड़ी क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस होंगे। इनमें एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर्स और स्टीरियो स्पीकर आने की संभावना है।
Reno 13 में 5600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है और Reno 13 Pro में 5900mAh की बैटरी दी जा सकती है। Reno 13 Pro ज्यादा कंफर्ट के लिए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट कर सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 13 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। वहीं फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।