इन 20 पासवर्ड का कभी न करें इस्तेमाल वर्ना हैकर्स लूट लेंगे आपकी सारी जानकारी!

By Aaftab Hasan

Published on:


जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी इंसान की जरूरत बनती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर अटैक भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी सिक्योरिटी का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए और ध्यान से इंटरनेट या टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले आपको अपने अकाउंट्स के लिए थोड़े मुश्किल पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा कुछ समय के बाद अपने पासवर्ड को हमेशा बदलते रहना चाहिए। इतने खतरों के बावजूद भी भारत ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर बहुत से यूजर्स काफी आसान या यू कहें कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

पासवर्ड के तौर पर नंबर का इस्तेमाल या फिर आसान शब्दों से मिलाकर बनाए पासवर्ड इस्तेमाल करने से आपके अकाउंट्स हैकर्स की पहुंच के लिए आसान हो जाते हैं। हाल ही में नॉर्डपास की एक वार्षिक रिपोर्ट में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड के बारे में बताया गया है, जिसमें पता चला है कि उनमें से कई पासवर्ड को सिर्फ कुछ सेकंड में क्रैक किया जा सकता है। रिपोर्ट में NordPass का कहना है कि उसने डार्क वेब समेत कई पब्लिक लेवल पर उपलब्ध सोर्स से निकाले गए 2.5TB डाटाबेस को रिव्यू किया। देश के आधार पर एनालेसेज के लिए डाटा को कई कैटेगरी में रखा गया है। एनालेसेज किए गए डाटा में मैलवेयर द्वारा चुराए गए या डाटा लीक में साफ हुए पासवर्ड शामिल हैं, जिनमें “123456” दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है।

ये हैं भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले आसान पासवर्ड:

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले आसान और कमजोर पासवर्ड में 123456, password,lemonfish, 111111, 12345, 12345678, 123456789, admin, abcd1234, 1qaz@WSX, qwerty, admin123, Admin@123, 1234567, 123123, welcome, abc123, 1234567890, india123 और Password शामिल हैं। इनमें से कुछ पासवर्ड को क्रैक करने में सिर्फ सेकेंड का वक्त लगेगा तो कई सिर्फ कुछ मिनटों में ही क्रैक हो जाएंगे।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment