HMD डिवाइसेज पर नजर रखने वाले एक टिप्सटर ने X पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग HMD Pulse 2 Pro के डिजाइन रेंडर को शेयर किया। तस्वीर में डिवाइस काफी हद तक मौजूदा Pulse लाइनअप से मेल खाता है। डिवाइस को डार्क ग्रीन रंग में दिखाया गया है और कैमरा मॉड्यूल Pulse रेंज के समान ही है, जिसमें डुअल कैमरा रिंग के साथ एक LED फ्लैश यूनिट दिखाई देती है।
पोस्ट में अपकमिंग HMD फोन के स्पेसिफिकेशन्स को भी लीक किया गया है। टिप्सटर का दावा है कि HMD Pulse 2 Pro में HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, साइज की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा गया है। वहीं, बताया गया है कि यह Unisoc T612 SoC पर काम करेगा, जो इसके मिड-रेंज परफॉर्मेंस की ओर इशारा देता है।
स्मार्टफोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की जानकारी दी गई है। वहीं, फोन 50-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर से लैस हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की खबर है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
टिप्सटर का दावा है कि HMD Pulse 2 Pro को 6GB व 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। कंपनी इसे ग्रीन, ब्लू और येलो रंग के ऑप्शन में पेश कर सकती है। फिलहाल HMD की ओर से Pulse 2 Pro को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में हमें इस जानकारी को केवल लीक मात्र समझना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।