Oppo Find X8 सीरीज का 16GB रैम, 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा ग्लोबल लॉन्च, ऐसे देखें लाइव

By Aaftab Hasan

Published on:


Oppo अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज 21 नवंबर को मार्केट में दस्तक देगी। कंपनी इस सीरीज के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी। लॉन्च इवेंट इसके अधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। सीरीज में कंपनी दो मॉडल्स पेश करेगी जिसमें Find X8 और Find X8 Pro शामिल होने जा रहे हैं। इनके कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस भी काफी समय से चर्चा में हैं। लॉन्च इवेंट के लाइव स्ट्रीम की पूरी जानकारी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। 

Oppo Find X8 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 21 नवंबर को 5PM UTC पर किया जाएगा। सीरीज में कंपनी दो मॉडल्स Find X8 और Find X8 Pro को उतारेगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च को आप लाइव देख सकते हैं। कंपनी के अधिकारिक YouTube चैनल पर इसे लाइव देखा जा सकता है जिसका लिंक भी यहां पर दिया जा रहा है। कंपनी के ये लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स से लैस होंगे। फोन में ColorOS 15 देखने को मिलेगा। इसके और कौन से खास फीचर्स अभी तक सामने आए हैं, इस पर एक नजर डाल लेते हैं।  

Oppo Find X8 सीरीज में कंपनी कई धांसू फीचर्स देने जा रही है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार ये फोन डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। Find X8 में 6.59 इंच का 1.5K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं प्रो फोन में 6.8 इंच LTPO माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। इनमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। इनमें ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास का इस्तेमाल कंपनी करेगी। 

दोनों ही स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9400 SoC आने की संभावना है जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इनमें पहली बार डुअल पेरिस्कोपिक कैमरा सिस्टम देखने मिलेगा। फोन में AI पावर्ड टेलीस्कोप जूम फीचर होगा। साथ ही Dolby Vision का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। फोन में बड़ी बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment