Flipkart Black Friday Sale: 10,000 रुपये के डिस्काउंट में घर ले जाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather Rizta पर खास ऑफर

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की शुरुआत के साथ वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस बीच Flipkart Black Friday Sale ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर खास डील्स पेश की हैं, जो ग्राहकों को इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित कर सकती हैं. फ्लिपकार्ट पर Ather Energy के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta पर शानदार छूट मिल रही है. आइए जानते हैं इस ऑफर और स्कूटर के फीचर्स के बारे में विस्तार से.

Flipkart Black Friday Sale: Ather Rizta पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
Ather Energy का Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे सफल और पहला पारिवारिक स्कूटर है. Flipkart Black Friday Sale में इस स्कूटर के 2.9 kWh मॉडल को मात्र 1,01,693 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस ऑफर के तहत, 10,000 रुपये और उससे अधिक के किसी भी प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही ग्राहक 6,000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट और फ्लेक्सिबल EMI विकल्प का लाभ भी उठा सकते हैं.

वहीं, Ather Energy की आधिकारिक वेबसाइट पर यह मॉडल करीब 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जो फ्लिपकार्ट की कीमत से ज्यादा है.

Ather Rizta के फीचर्स और परफॉर्मेंस
Ather Rizta के 2.9 kWh वेरिएंट में 5.7 bhp पावर और 22 Nm टॉर्क का आउटपुट मिलता है. कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है और 0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4.7 सेकंड में हासिल कर लेता है. स्कूटर का IDC रेंज 123 किमी है और इसे 8 घंटे 30 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है.

Tags: Auto News, Electric Scooter



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment