Realme 14x 5G लॉन्च होगा 8GB रैम, 6000mAh जैसे धांसू फीचर्स के साथ, डिजाइन लीक!

By Aaftab Hasan

Published on:


Realme का अपकमिंग बजट फोन Realme 14x लॉन्च से पहले रेंडर्स में लीक हो गया है। फोन को लेकर काफी समय से चर्चा है। यह फोन कंपनी भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है जिसमें अब थोडा़ ही समय शेष रह गया है। फोन इस साल आए Realme 12x का सक्सेसर होगा। फोन के रेंडर्स में इसका डिजाइन साफ देखा जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसके अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी यहां पता चलते हैं। विस्तार से आपको बताते हैं इस अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन के बारे में। 

Realme 14x की लॉन्च डेट 18 दिसंबर के लिए निर्धारित है। फोन को कंपनी अफॉर्डेबल डिवाइस के तौर पर पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स ने इसके रेंडर इमेज शेयर किए हैं। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिख रहा है जो कि वर्टीकल पोजीशन में लेंस लिए हुए है। पुराने मॉडल में यह सर्कुलर था और डुअल कैमरा के साथ था। 

Realme 14x 5G में वॉल्यूम बटन और पावर बटन फोन की राइट स्पाइन पर प्लेस किए गए हैं। बॉटम में फोन में USB-C पोर्ट का सपोर्ट दिखता है। फोन तीन कलर्स- क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो, और जूल रेड में आ सकता है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस अफवाहों में हैं। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन तीन तरह के स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। इसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। 

सबसे बड़ा अपग्रेड बैटरी कैपिसिटी में देखने को मिल सकता है। Realme 14x 5G फोन में 6,000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन में IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है। स्पेसिफिकेशंस में पुराने मॉडल की तुलना में अच्छे खासे अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी इन स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी की ओर से अधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है। देखना होगा कि कंपनी इस फोन को प्राइसिंग की लिहाज से कितना कंपिटीटिव बनाती है। 
 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment