हाइलाइट्स
किआ की कारें 1 अप्रैल 2024 से हो जाएंगी महंगी.
किआ सेल्टोस-साॅनेट जैसी कारें 3% हो जाएंगी महंगी.
कंपनी भारतीय बाजार में बेची चुकी है 11.60 लाख कारें.
कार निर्माता किआ ने अपने सभी वाहनों के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कमोडिटी और सप्लाई चेन इनपुट से जुड़ी लागत में बढ़ोतरी की वजह से किआ इंडिया ने यह फैसला लिया है. किआ के मुताबिक नई कीमतें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी.
किआ इस साल में पहली बार कीमतें बढ़ाने जा रही है. अगर नई कीमतें लागू होती हैं तो किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस एसयूवी की कीमत करीब 32,697 रुपये तक बढ़ सकती है. वहीं, सॉनेट की कीमत 23,970 रुपये और कैरेंस की कीमत में 31,347 रुपये का इजाफा हो सकता है.
किआ ने क्या कहा?
वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद किआ के आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया है. किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के नेशनल हेड हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ‘हम लगातार अपने ग्राहकों को प्रीमियम और टेक्नोलॉजिकली एडवांस प्रोडक्ट देने का प्रयास करते हैं. हालांकि, कमोडिटी की कीमतों, एक्सचेंज रेट और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते हम कारों की कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं. बढ़ी हुई कीमतों का एक बड़ हिस्सा कंपनी प्रोडक्शन में खर्च करती है, जिससे ग्राहक बिना अपनी जेब पर बोझ डाले चलाते रहें.”
कितनी कारें बेच चुकी है किआ
किआ के मुताबिक, अभी तक कंपनी ने भारतीय बाजार में 11.60 लाख कारें बेची हैं. कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में सेल्टोस एसयूवी है. यहां इसकी टोटल 6 लाख 13 हजार यूनिट बिक चुकी हैं. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी और कैरेंस एमपीवी हैं जिनकी 3.95 लाख यूनिट्स और 1.59 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं.
फरवरी में कितनी बिकी कारें
FADA की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में 20,353 कारें बेची हैं. यह भारत में बेची गई कुल पैसेंजर कारों का 6.17% है. कंपनी ने पिछले साल यानी फरवरी 2023 में 20,141 करें बेची थीं, तब कंपनी की कुल कार सेल में 6.86% की हिस्सेदारी थी.
.
Tags: Auto News, Kia motors
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 10:56 IST