The Great Indian Kapil Show: कपिल के नए शो में इन 5 चीजों का रहेगा इंतजार, क्या पूरी होंगी फैंस की ये विशेज?

By Aaftab Hasan

Published on:


ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वो कमाल होने जा रहा है जिसका फैंस ने बहुत लंबे वक्त तक इंतजार किया है। कॉमेडी की दुनिया दो सबसे बड़े खिलाड़ी फिर एक बार साथ नजर आएंगे। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फिर एक बार एक ही मंच पर होंगे। शनिवार को The Great Indian Kapil Show का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और कुछ ऐसी चीजें इस शो में होंगी जिनका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहेगा। तो चलिए जानते हैं ऐसी 5 मोस्ट अवेटेड चीजों के बारे में।

सुनील ग्रोवर का धमाकेदार कमबैक

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद फैंस से लेकर मेकर्स तक सभी ने दोनों कॉमेडियन्स को साथ में वापस लाने की पूरी कोशिश की लेकिन सुनील ग्रोवर नहीं माने। अब जब लंबे वक्त तक सुनील ग्रोवर नहीं लौटे तो फैंस ने भी कोशिश छोड़ दी। अब जब फिर एक बार दोनों वापस आ रहे हैं तो फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।

शो पर आएंगे बड़े-बड़े सेलेब्रिटी गेस्ट

कपिल शर्मा शो की तरह ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटी नजर आएंगे। इस नए लाइनअप में आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रोहित शर्मा और दिलजीत दोसांझ तक की झलक दी गई है। सेलेब्रिटीज के साथ कपिल की मस्ती देखने लायक होगी।

कपिल शर्मा के दमदार वन लाइनर्स

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, दोनों ही कॉमेडियन्स अपने दमदार वन लाइनर्स के लिए जाने जाते हैं। कपिल के साथ जब सुनील ग्रोवर हों तो कॉमिक टाइमिंग पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होती है। पहले भी इस जोड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है और अब फिर एक बार वही वक्त लौटने वाला है।

नवजोत सिंह सिद्धू की होगी वापसी?

सुनील ग्रोवर तो लौट आए लेकिन क्या नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी होगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। ट्रेलर में तो सिर्फ अर्चना पूरण सिंह नजर आई हैं, लेकिन फैंस मानकर चल रहे हैं कि शायद मेकर्स ने नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को सरप्राइज के तौर पर छिपाकर रखा हुआ है।

गुत्थी-पलक और कृष्णा अभिषेक

कपिल और सुनील ग्रोवर के अलावा इस शो की जान है बाकी के कॉमेडियन्स द्वारा किया जाने वाला स्टैंडअप। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के अलावा किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और बाकी के स्टार्स भी एक्ट करके फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं। देखना होगा कि इस नए शो में मेकर्स क्या खास लाते हैं।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment