होली के त्योहार से पहले लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप Snapchat नए एक मजेदार फीचर को इसका हिस्सा बनाया है। यूजर्स को Snapchat में एक नया फिल्टर या लेंस AR Pichkari नाम से दिया गया है। इसकी मदद से बिना चेहरे पर या कपड़ों पर रंग लगाए, वर्चअल होली खेली जा सकेगी। कंपनी ने बताया है कि इस लेंस को Ronin Labs ने तैयार किया है।
AR Pichkari लेंस के जरिए दोस्तों पर वर्चु्अल तरीके से रंग बिखेरे जा सकते हैं और उनके साथ होली खेली जा सकती है। इसके लिए आपको लेंस ओपेन करने के बाद फोन का कैमरा दोस्त के चेहरे पर पॉइंट करना होगा। ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर काउंटडाउन शुरू होगा और कुछ देर बाद स्क्रीन पर दिखने वाली पिचकारी से रंग-बिरंगा पानी निकलने लगेगा।
अगर आपका फोन भी ‘खेल ले होली’ तो बिना वक्त गंवाए करें ये 3 काम
आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
– सबसे पहले Snapchat को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और फिर ऐप ओपेन करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर बीच में दिखने वाले कैमरा ऑप्शन पर टैप करना होगा।
– यहां स्वाइप करने के बाद आप नए लेंस का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर यह लेंस ना मिले तो इसका नाम लिखकर सर्च भी किया जा सकता है।
– इसके बाद कैमरा किसी के चेहरे की ओर पॉइंट करना होगा।
– आखिर में वर्चु्अल वाटर गन से दोस्तों पर कलर बिखरता हुआ दिखने लगेगा। थोड़ी देर में स्क्रीन पर ‘होली है’ लिखा नजर आएगा।
– यह वीडियो रिकॉर्ड कर या फिर रंग भरी फोटोज क्लिक कर आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे।
WhatsApp पर करें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से चैटिंग, Meta AI से पूछ सकेंगे सवाल
बता दें, लोकप्रिय ऐप ने पिछले महीने पैरेंट्स को बेहतर नियंत्रण देते हुए इनहैंस्ड पैरेंटल कंट्रोल फीचर को इसका हिस्सा बनाया है। इस फीचर के साथ पैरेंट्स तय कर सकते हैं कि बच्चे ऐप पर क्या कर रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।