होली पर यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को वॉट्सऐप मेसेज भेज कर शुभाकामनाएं देते हैं। इसके लिए यूजर आजकल वॉट्सऐप स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ऐप में स्टिकर्स और GIFs सर्च करने के भी ऑप्शन देता है। इसके अलावा यूजर वॉट्सऐप में स्टिकर पैक भी खोज सकते हैं और साथ ही नए स्टिकर भी बना सकते हैं। वॉट्सऐप के स्टिकर पैक ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी उपलब्ध हैं। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप में होली स्टिकर्स को डाउनलोड और सेंड करने का आसान तरीका।
ऐसे डाउनलोड करें नए होली स्टिकर
1- अपने फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें।
2-अब किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाएं।
3- चैटबॉट के लेफ्ट साइड में दिए गए इमोजी आइकन पर टैप करें।
4- यहां ऊपर दिए गए स्टिकर्स आइकन पर टैप करें।
5- स्टिकर स्टोर को ओपन करने के लिए ‘+’ बटन पर टैप करें।
6- यहां होली स्टिकर पैक को सर्च करें और राइट साइड में दिए गए डाउनलोड आइकन पर टैप करें।
7- डाउनलोड पूरा होने का वेट करें।
स्टिकर को सेंड करने के लिए इमोजी आइकन पर टैप करें। इसके बाद स्टिकर्स ऑप्शन में जाएं और होली स्टिकर्स को सर्च करके अपना पसंदीदा स्टिकर चुनें और सेंड कर दें।
मोटोरोला का स्टायलिश फोन अब तक के सबसे सस्ते दाम में, 26 मार्च तक गजब ऑफर
वॉट्सऐप में आ रहा गजब का एआई टूल
वॉट्सऐप में यूजर जल्द ही एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। यह जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी। रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप में पर्सनलाइज्ड चैटिंग का एक्सपीरियंस देगा। फोटो एडिटिंग के लिए आने वाले इस एआई टूल में एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड जैसे टूल मिलेंगे। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 में जा कर इस अपडेट को देख सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को रोलआउट करेगी।