रिपोर्ट के अनुसार, क्योंकि यह CIVI 4 Pro का रीब्रैंडेड मॉडल होगा इसलिए ज्यादातर फीचर उसी के जैसे हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय यूजर्स को शाओमी की तरफ से एक पावरफुल डिवाइस एक्सपीरियंस करने को मिल सकती है।
Xiaomi CIVI सीरीज का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। चीन में आए CIVI 4 Pro में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जोकि काफी पावरफुल है। इस फोन में Leica पावर्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है, ताकि यूजर्स को फोटोग्राफी के लेवल पर शानदार अनुभव मिले।
गिजमोचाइना का यह भी दावा है कि उसने Mi Code में Xiaomi 14 Civi को स्पॉट किया है यानी CIVI 4 Pro स्मार्टफोन को Xiaomi 14 Civi नाम से रीब्रैंड किया जा रहा है। डिवाइस का कोडनेम ‘चेनफेंग’ और इंटरनल मॉडल नंबर ‘N9′ बताया जाता है। फोन की इंडिया में प्राइसिंग को लेकर अभी जानकारी नहीं है। अगर यह फोन देश में लॉन्च होता है तो निश्चित रूप से मिड प्रीमियम रेंज में आना चाहिए।
खास यह भी है कि Xiaomi 14 Civi को सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लाया जा रहा है। बाकी मार्केट्स में यह फोन नहीं आएगा। लॉन्च डेट के बारे में भी अभी जानकारी नहीं है, क्योंकि यह चीन में आ गया है तो 2 से 3 महीनों के अंदर भारत में पेश किया जा सकता है।