इंडियन यूजर्स के लिए लेनोवो अपना नया टैब लाया है। कंपनी के इस नए टैब का नाम Lenovo Tab M11 है। टैब 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 18 हजार रुपये है। लेनोवो टैब पेन के साथ इसकी कीमत 22 हजार रुपये हो जाएगी। इसका प्री-ऑर्डर आप अमेजन इंडिया और लेनोवो स्टोर से कर सकते हैं। यह टैब कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको 7,040mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी इस टैब में क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी ऐटमॉसऑडियो दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं लेनोवो के इस टैब के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस टैब में 1920×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। WUXGA डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। टैब 8जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC स्टोरेज से लैस है। इसकी मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। लेनोवो का नया टैब मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर काम करता है।
टैब के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। यह टैब 7,040mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का यह लेटेस्ट टैब ऐंड्ऱॉयड 13 पर काम करता है। इसे दो बड़े ओएस अपग्रेड मिलेंगे। साथ ही इसे कंपनी चार साल तक सिक्योरिटी पैच भी देगी।
108MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, मिलेगी 5330mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी दमदार
लेनोवो टैब M11 में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो के साथ क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। यह टैब 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, USB 2.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 465 ग्राम के वजन वाला यह टैब दो कलर ऑप्शन- लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन में आता है।