पर्दे के पीछे दिखी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जबरदस्त बॉन्डिंग, फैन्स बोले- अब लगेगा शो में चार चांद

By Aaftab Hasan

Published on:


कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को आखिरकार नेटफ्लिक्स ने एक मंच पर ला ही दिया। दोनों जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में दिखाई देंगे। इससे पहले सुनील ग्रोवर ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन के साथ काम किया था। 2017 में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उनके बीच दूरियां आ गईं। उसके बाद से उन्होंने साथ में काम नहीं किया। अब नेटफ्लिक्स के शो में कपिल और सुनील को देखकर फैन्स बहुत खुश हैं। शो का प्रमोशन शुरू हो चुका है। उनका बिहाइंड द सीन एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी।

बिहाइंड द सीन वीडियो

मंगलवार को मुंबई के फिल्म सिटी में शो के कलाकार सेट पर आए। सामने आए एक वीडियो में कपिल और सुनील ने अपने कानों में हेडफोन लगा रखा है। दोनों एक दूसरे को कुछ लाइनें बोलते हैं जिसका उन्हें अंदाजा लगाना होता है कि वे क्या बोल रहे हैं। वीडियो में सुनील, कपिल के सामने खड़े होकर डांस करते हैं और फिर ताली बजाते हुए हंसते हैं।

यूजर्स क्या बोले

वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘जोड़ी जैसे रबड़ी-गुलाब जामुन।’ एक यूजर कहते हैं, ‘कपिल शर्मा शो को अब चार चांद लग जाएगा।’ एक यूजर ने कहा, ‘इस शो का इंतजार है।’ एक फैन कहते हैं, ‘इनका भाईचारा बनता है।’ एक ने पूछा, ‘हैलो नेटफ्लिक्स चंदू कहां है।’



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment