इस फोन का कैमरा करेगा बाकी ब्रैंड्स की छुट्टी, Poco बड़ा धमाका करने को तैयार

By Aaftab Hasan

Published on:


चाइनीज टेक ब्रैंड पोको ने इसी हफ्ते बजट फोन Poco C61 पेश किया है और अब इसके अगले डिवाइस Poco F6 के लॉन्च से जुड़े संकेत मिल रहे हैं। कंपनी ने बेशक इसे अब तक टीज ना किया हो लेकिन Poco F5 पिछले साल मई महीने में आया था और इस हिसाब से सक्सेसर भी अगले दो महीनों में लॉन्च होना चाहिए। नए डिवाइस से जुड़ी कुछ अफवाहें पिछले सप्ताह सामने आई थीं और अब इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

Poco F6 स्मार्टफोन की चर्चा बीते दिनों Peridot कोडनेम के साथ सामने आए एक डिवाइस के चलते तेज हुई है और माना जा रहा है कि यह कुछ दिन पहले चाइनीज मार्केट में लॉन्च Xiaomi Civi 4 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। पिछले दिनों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इस डिवाइस में मिलने वाले चिपसेट से जुड़े लीक्स दिखे थे और अब इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा है। नए लीक्स की मानें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।

पहली सेल में डिस्काउंट, ₹7000 से कम में सबसे धाकड़ फीचर्स और डिजाइन वाला फोन

ऐसा होगा Poco F6 का कैमरा सेटअप

संकेत मिले हैं कि नए पोको स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड SonyIMX355 प्रोसेसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन Omnivision के OV20B सेंसर के साथ आ सकता है। अगर नया फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन होता है तो इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़े कयास भी लगाए जा सकते हैं।

Poco F6 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नए फोन में 6.55 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिल सकता है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा वाली स्क्रीन के अलावा फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। Xiaomi Civi 4 Pro के बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर मिलता है और 32MP डु्अल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको फोन इसका रीब्रैंडेड वर्जन हुआ तो पावरफुल कैमरा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

इस फोन का कैमरा करेगा बाकी ब्रैंड्स की छुट्टी, Poco बड़ा धमाका करने को तैयार₹10 हजार से कम में मिलने लगा बेस्ट 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा भी

आपको याद दिला दें, पोको ने अपनी F-सीरीज के साथ ही भारतीय मार्केट में जगह बनाी थी और ढेरों ग्राहकों तक पहुंचा था। हालांकि, कंपनी के कई नए डिवाइसेज शाओमी के चीन में लॉन्च फोन्स के रीब्रैंडेड वर्जन रह चुके हैं।



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment