The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show)को लेकर खबरों में बने हुए हैं। कपिल जल्द ही अपने शो के चौथे सीजन के साथ एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इस शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट का पारा इस वक्त काफी हाई है, क्योंकि 6 साल बाद एक बार फिर से कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। ये शो ने नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। ऐसे में कपिल ने कॉमेडी शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह की जमकर तारीफ की बल्कि उन्हें अपना लकी चार्म बताया। इसके साथ ही कपिल ने सुनील को लेकर भी रिएक्ट किया है।
अर्चना को कपिल ने बताया लकी चार्म
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रमोशन में जुटे हैं। वो लगातार मीडिया से बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में कपिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्चना पूरन सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘वह हमारी लकी चार्म हैं। हमने 2013 में शो शुरू किया था। उससे पहले मैंने अर्चना जी के साथ कॉमेडी सर्कस में काम किया था। अर्चना की खासियत यह है कि वह हर तरह की कॉमेडी को समझती हैं और शायद इसी को सच्ची कला कहते हैं। जब वह हमारे सामने बैठती है तो हमें बहुत मजा आता है।’
सुनील ग्रोवर के बारे में कही दिल की बात
इसके बाद कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बारे में भी अपने दिल की बात कही। कपिल और सुनील ने अपने सभी पुराने मतभेदों को भुलाकर एक बार फिर से दोनों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। ऐसे में कपिल ने सुनील को लेकर कहा, ‘आप सभी सुनील पाजी को बहुत प्यार करते हैं। लोग सोचते हैं कि हमारा सहयोग 2013 में इसी शो से शुरू हुआ था, लेकिन 2009 में हंस बलिये नाम का एक शो आया था और मैं उनसे पहली बार उसी शो में मिला था। यही नहीं और आप सभी जानते हैं कि पूरा शो एक तरफ, उनकी फैन फॉलोइंग एक तरफ (पूरा शो एक तरफ और उनकी फैन फॉलोइंग एक तरफ)।’ बता दें कि इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट इस वक्त काफी बढ़ी हुई है।
क्रू में कम सीन मिलने पर कपिल ने उड़ाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हुईं तब्बू