‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पिछले दिनों काफी उथल-पुथल रहा। एक्टर शहजादा धामी और प्रतिभा होनमुके को मेकर्स ने शो से निकाल दिया। उन पर अनप्रोफेशनल रवैये का आरोप है। शहजादा की जगह एक्टर रोहित पुरोहित ने ली है। रोहित टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं। दर्शकों को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा कि वह कोई दबाव में नहीं हैं और फिलहाल नए शो में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
‘लोगों से मिल रहा प्यार’
जब भी किसी एक्टर को रिप्लेस किया जाता है तो दर्शकों के लिए उसे स्वीकार करना आसान नहीं होता है। ई-टाइम्स से बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरा काम अपने सीन को परफॉर्म करना है। अपने को-एक्टर्स, टीम और क्रिएटिव टीम से जानकारी ले रहा हूं। मैंने हाल के एपिसोड देखें हैं जिससे मुझे शो के बारे में और समझ आ सके। साथ ही मैं जब किसी के साथ सीन कर रहा होता हूं तो मैं उससे भी इस बारे में पूछता हूं। हर कोई बहुत प्यारा है और मदद करने वाला है। शूटिंग शुरू किए एक हफ्ते हो गए हैं और धीरे-धीरे मैं इसमें ढल गया हूं।’
कोई दबाव महसूस नहीं करते रोहित
रोल को लेकर दबाव पर उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी चीज से डर नहीं है और ना ही किसी तरह का दबाव है। मुझे लगता है कि जिम्मेदारियों के साथ आपमें हिम्मत भी आ जाती है। जब आपकी टीम अच्छी हो तो जिम्मेदारियां बंट जाती है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है और हमारी टीम बहुत अच्छी है। इससे एक्टर्स का काम आसान हो जाता है। हां निश्चित रूप से जिम्मेदारियां हैं और मैं इससे वाकिफ हूं। मैं बस अपने काम में 100 फीसदी दे सकता हूं।’
मेहनत से दिल जीतने का दिया भरोसा
पुराने अरमान यानी शहजादा धामी को रिप्लेस करने पर रोहित ने कहा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और सभी ने मेरा स्वागत किया जबकि मैंने एक एक्टर को रिप्लेस किया है। मुझे ज्यादातर लोगों से प्यार मिल रहा है। कुछ लोग हैं जो किरदार और एक्टर से जुड़े हुए हैं उनके लिए मुझे स्वीकार करना आसान नहीं है। उन्हें बुरा लग रहा है कि वे इस किरदार में अपने फेवरेट एक्टर को नहीं देख पाएंगे लेकिन मैं भी जिद्दी हूं। मैं भरोसा देता हूं कि मैं अपनी मेहनत से उनका दिल जीत लूंगा। मैं अपना बेस्ट दूंगा जिससे लोग पुराने अरमान की तरह ही प्यार दें।’