बिना ड्राइवर के दौड़ने लगी महिंद्रा बोलेरो, लोग बोले- करिश्मा, कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा भी रह गए हक्के बक्के

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पोस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़े और अन्य पोस्ट करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक खास वीडियो को X पर शेयर किया है. यहां उनकी ही कंपनी की Bolero SUV ड्राइवरलेस होकर चलती दिखाई दे रही है. ऐसी ड्राइवरलेस कारें Tesla की दुनियाभर में बहुत ही मशहूर हैं. लेकिन, महिंद्रा की SUV को ऐसा किसने किया है और ये किसका कमाल है. आइए जानते हैं.

दरअसल, भोपाल के एक स्टार्टअप ने महिंद्रा बोलेरो को ड्राइवरलेस व्हीकल में बदला है. ऐसा ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि भारत में टेक इनोवेशन बढ़ रहे हैं इसका सबूत है ये. एक इंजीनियर है जो केवल एक और डिलीवरी ऐप नहीं बना रहा. बल्कि संजीव शर्मा लेवल 5 ऑटोनॉमी को टारगेट करने के लिए कॉम्प्लेक्स मैथ का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि निश्चित रूप से उनकी कार की पसंद पर बहस नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल को भारतीयों की ना-ना! अब इन कारों पर आया देसियों का दिल

पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिंद्रा की बोलेरो कार बिना ड्राइवर भारत के सड़कों पर चल रही है. संजीव शर्मा की बात करें तो ये Swaayatt Robot के फाउंडर और सीईओ हैं. इनकी X पर मौजूद प्रोफाइल के मुताबिक इन्होंने भारत के अलावा US, इजरायल और कनाडा में समय गुजारा है और रिसर्च किया है.

पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सड़क पर बोलेरो कार आसानी से चल रही है. भारत के ट्रैफिक और सड़कों में इस तरह गाड़ी को चलता देखना अपने आप में काफी रोमांचक लगता है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरानी भरे कमेंट्स भी किए हैं.

Tags: Anand mahindra, Latest viral video, SUV





Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment