अनुपमा यानी रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं। हाल ही में नैशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के दौरान उनकी मुलाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। रुपाली के किरदार और प्रधानमंत्री मोदी का एक खास कनेक्शन है। पीएम गुजरात से हैं और अनुपमा सीरियल में गुजराती बनी हैं। अब रुपाली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि सीरियल में उनके बोलने का तरीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही इंस्पायर्ड है।
कई चीजें पीएम से सीखीं
अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली एक खास एक्सेंट में बोलती हैं। उनके डायलॉग्स भी काफी फेमस होते हैं। अब सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली बोलीं, ‘जीवन लोगों को ऑब्जर्व करना ही है और उनसे चीजें सीखना। मैंने जब अनुपमा को देखा तो उसे इंग्लिश बोलते नहीं हुए इमैजिन नहीं किया। मैंने उसे गुजराती एक्सेंट में हिंदी बोलने की कल्पना की। मैं वैसा ही करना चाहती थी। बहुत सी चीजें मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखीं।’
पीएम के स्पीच से प्रेरणा
रुपाली बोलीं, ‘जब आप उनके स्पीच सुनते हैं तो हिंदी के कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिनमें गुजराती एक्सेंट आता है और वह ऐसे बोलने में शरम भी नहीं करते। वह जिस तरह से अपनी जड़ों से जुड़े हैं वह मैंने उनसे अनुपमा के लिए सीखा।’ रुपाली ने बताया कि उनके एक पड़ोसी गुजराती थीं जिनके यहां वह खाने जाती थीं, अनुपमा का एक्सेंट उनसे भी सीखा।
अनुपमा की लीड हैं रुपाली
अनुपमा स्टार प्लस का पॉप्युलर शो है। इसमें रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं। अनुपमा एक महत्वाकांक्षी महिला है जिसकी जिंदगी में कई चुनौतियां आती रहती हैं। अनुपा के पति ने दो शादियां की हैं। सीरियल में अनुपमा की भी दो शादियां हुई हैं। इस वक्त सीरियल में लीप दिखाया जा रहा है।