शहजादा धामी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाले जाने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की है। सीरियल में अरमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इंटरव्यू के दौरान कई सारे खुलासे किए। शहजादा ने अपने बारे में कई सारी नई बातें बताईं। शहजादा ने बताया कि वह एक्टर नहीं बल्कि सिंगर बनना चाहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने सिंगर बनने की कोशिश भी की थी, गायकी भी सीखी थी, लेकिन वह सिंगर बनने की जगह एक्टर बन गए।
कैसे पड़ा नाम शहजादा?
शहजादा ने पंजाब तक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘घर का सबसे छोटा और लाडला बेटा हूं इसलिए उन्होंने प्यार से मेरा नाम शहजादा रख दिया। मुझे मेरा नाम बहुत पसंद है। लोग कहते हैं कि ये नाम मेरे लुक पर सूट करता है।’ इस इंटरव्यू के दौरान ये बात भी निकलकर बाहर आई कि शहजादा धामी ने शास्त्रीय संगीत सीखा है और उनकी पंजाब लोक संगीत पर बहुत अच्छी पकड़ है।
फ्यूचर प्लान्स के बारे में की बात
शहजादा ने अपने पसंदीदा गायक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अमरिंदर गिल जी मुझे बहुत पसंद हैं। मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया है। मैंने पंजाबी इंडस्ट्री में काम नहीं किया है। उम्मीद है कि मैं बहुत जल्दी करूंगा। मैं चाहता हूं कि मैं पंजाब का हूं तो पंजाबी इंडस्ट्री में काम जरूर करूं। अगर भगवान की कृपा होगी तो जरूर काम करूंगा।’ इतना ही नहीं, अरमान ने इंटरव्यू के दौरान पंजाबी में गाना गाकर भी सुनाया। बता दें, अरमान का यह नया अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।