वॉट्सऐप (WhatsApp) तेजी से यूजर्स के लिए नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टेटस अपडेट के लिए कमाल का फीचर लाने वाली है। यह फीचर बेहद खास है। यह स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट्स को प्राइवेटली टैग करने का ऑप्शन देगा। यह इंस्टाग्राम के मेंशन फीचर से इंस्पायर्ड है। वॉट्सऐप का टैग फीचर मेंशन की तरह ही स्टेटस अपडेट लगाते वक्त चुने गए कॉन्टैक्ट को स्टोरी में शामिल करने का ऑप्शन देगा। ये मेंशन प्राइवेट रहेंगे और स्टेटस के दूसरे व्यूअर इसे देख नहीं पाएंगे। किसी स्टेटस में टैग किए जाने पर यूजर्स को इसकी जानकारी नोटिफिकेशन से मिलेगी।
WABetaInfo ने दी जानकारी
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी दी। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह अभी डिवेलपिंग फेज में है और कंपनी इसे वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.24.6.19 में ऑफर कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर iOS के लिए भी रोलआउट होगा। इसे टेस्टफ्लाइट ऐप के वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 24.7.10.71 में देखा गया है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को जल्द रिलीज किया जाएगा।
आ रहा लिंक्ड डिवाइसेज के लिए लॉक्ड चैट फीचर
वॉट्सऐप जल्द ही लिंक्ड डिवाइसेज के लिए भी सीक्रेट कोड से चैट फोल्डर को लॉक करने का ऑप्शन देगा। अभी कंपनी यह फीचर केवल प्राइमरी डिवाइसेज को भी ऑफर कर रही है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.8.4 में देखा है। यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है और बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
बदली नैविगेशन टैब्स की जगह
वॉट्सऐप ने ऐप का नया लुक रिलीज कर दिया है। नए इंटरफेस में यूजर्स को नैविगेशन टैब स्क्रीन में ऊपर की बजाय नीचे की तरफ दिखेंगे। इससे यूजर्स को थंब से वॉट्सऐप के अलग-अलग टैब्स पर स्विच करने में आसानी होगी। वॉट्सऐप ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट करके दी। इस पोस्ट में वॉट्सऐप ने नए और पुराने इंटरफेस का फोटो भी शेयर किया था।
बवाल मचाने आ रहा वीवो का नया 5G फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा