लोकसभा चुनाव से पहले Elon Musk ने खेला बड़ा दांव, भारत में लॉन्च कर दिया ये फीचर

By Aaftab Hasan

Published on:


एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के लिए भारत में खास तैयारी की है। भारत में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मस्क ने इस फीचर की घोषणा कर दिया है। इस फीचर को पहले ही 68 देशों में लॉन्च किया जा चुका है। X के कम्युनिटी नोट्स फीचर के जरिए यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी फेसबुक की तरह लंबे पोस्ट कर सकेंगे। 

X के कम्युनिटी नोट्स पर बेस्ड फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को भी भारत में लॉन्च किया गया है। इसे खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाले अफवाहों को रोकने के लिए लाया गया है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के अफवाह फैलाए जाता हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को सही और गलत खबरों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस कम्युनिटी फीचर बेस्ड फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम के कारण से X पर अफवाहों को लगाम लगाने में मदद मिलेगी। 

मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस कम्युनिटी नोट्स-यूजर बेस्ट फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम की घोषणा करते हुए कहा कि अब कम्युनिटी नोट्स भारत में आ गया है। इसमें देश के पहले कंट्रीब्यूटर्स आज से जुड़ रहे हैं। हमेशा की तरह हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कम्युनिटी नोट्स लोगों को अपने विचार सही से रखने में कायमाब हो सके। साथ ही, हम इसकी क्वालिटी को भी मॉनिटर करते रहेंगे, ताकि लोगों तक किसी भी तरह का गलत मैसेज न जाएं। 

फ्री में मिलेगा ब्यू-टिक

इसके अलावा एलन मस्क ने फ्री में ब्लू-टिक यानी प्रीमियर फीचर्स देना शुरू कर दिया है। हालांकि, मस्क ने इसके लिए शर्त रखी है। जिन यूजर्स के पास 2500 या इससे ज्यादा फॉलोअर्स प्रीमियर यूजर्स होंगे, उन्हें अब फ्री में ब्लू टिक मिलेगा और वो X के प्रीमियर फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, जिन यूजर्स के पास 5000 या इससे ज्यादा प्रीमियम फॉलोअर्स होंगे, उन्हें प्रीमियर प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 



Source link

Aaftab Hasan

Aaftab Hasan. Owner Of News Daur, Advocate & Journalist Writing Field-Technology & Entertainment News etc. contact- aaftabhasan@newsdaur.com

Leave a comment