हॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक जोनाथन नोलन अपनी आगामी अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक ड्रामा टेलीविजन सीरीज ‘फॉलआउट’ का प्रचार करने भारत आये थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘बॉलीवुड हॉलीवुड से बड़ा है।’ बता दें, जोनाथन नोलन ‘फॉलआउट’ की मुख्य लीड अभिनेत्री एला पर्नेल के साथ दुनियाभर का दौरा कर सीरीज का प्रचार करने में लगे हुए हैं। ये सीरीज 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
अपनी भारत यात्रा के दौरान, ‘फॉलआउट’ के सह-निर्माता और निर्देशक जोनाथन नोलन ने इंडिया टुडे से भारत और बॉलीवुड के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यहां होना बहुत रोमांचक है। हम खुद को बहुत बड़ा समझते हैं, लेकिन बॉलीवुड हॉलीवुड से भी बड़ा है। जिस तरह से यहां फिल्में बनाई जाती हैं, वह कुछ हद तक उस तरीके से मेल खाती है जिस तरह से हम अपनी फिल्में बनाना पसंद करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘व्यवहारिक सुंदरता, स्टंट कार्य पर जोर दिया गया है। मैं बॉलीवुड फिल्में बनाने के तरीके से काफी आश्चर्यचकित हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैं अपने विमान को छोड़कर इधर-उधर रहूंगा और देखूंगा कि मैं क्या सीख सकता हूं।’ बता दें, ‘वेस्टवर्ल्ड’, ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ जैसी शानदार परियोजनाओं के पीछे नोलन का ही दिमाग है। नोलन ‘इंटरस्टेलर’ और ‘द बैटमैन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के सह-लेखक भी हैं।