नई दिल्ली. Tata Punch EV पर जनवरी 2024 में लॉन्च से पहली बार 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि, मैक्जिमम अकाउंट केवल टॉप-स्पेक Punch EV Empowered +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) वेरिएंट पर दिया जा रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि डिस्काउंट शहर-दर-शहर अलग-अलग होती है और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर होती है. ऐसे में अपने एरिया में ऑफर पर सटीक छूट और बेनिफिट्स के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें.
ऑटोकारइंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीलर सोर्सेज ने बताया कि 17 जनवरी को पंच ईवी के लॉन्च से पहले, भारत भर में टाटा डीलरशिप को कथित तौर पर टॉप-स्पेक एम्पावर्ड + एस एलआर वेरिएंट की बड़ी संख्या में यूनिट्स प्राप्त हुई थीं जो फास्ट 7.2kW एसी चार्जर (AC FC) के साथ आती है. इस इन्वेंट्री को मूव करने के लिए, डीलरशिप द्वारा 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इंश्योरेंस बेनिफिट्स और डीलर डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं. इस तरह टोटल 50,000 रुपये तक बेनिफिट्स का फायदा ग्राहक ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Maruti हो या Hyundai, सबकी सेल्स खा गयी 6 लाख की ये गाड़ी, जानिए ऐसा क्या है इसमें?
लगभग हर टाटा शोरूम में Punch EV Empowered +S LR AC FC की लगभग पांच से 10 यूनिट्स हैं, जिनके इन बेनिफिट्स के साथ बेचे जाने की उम्मीद है. छूट के बाद टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख रुपये से घटकर 15 लाख रुपये हो सकती हैं.
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, Punch EV Empowered +S LR AC FC वेरिएंट में ARAI-रेटेड 421 किमी रेंज के साथ बड़ी 35kWh बैटरी, मोर पावरफुल 122hp मोटर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-डिसेंट कंट्रोल, सनरूफ, एबिएंट लाइटिंग, लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
.
Tags: Auto News, Car, SUV, Tata
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 17:39 IST