ये है 70 हजार से कम का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्लासिक लुक के साथ हैं मॉडर्न फीचर्स, 100Km की रेंज भी

By Kashif Hasan

Published on:


नई दिल्ली. Komaki Electric ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर, Komaki Flora को 69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की आकर्षक कीमत पर दोबारा पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्लासिक लुक वाला रखा गया है. साथ ही में इसमें कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में में 3000W लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी दी गई है. स्कूटर में इस बैटरी को न केवल एफिशिएंसी के लिए दिया गया है. बल्कि ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर है. क्योंकि, ये डिटैचबलऔर हीटप्रूफ है. फुल चार्ज में ये स्कूटर में 85 से 100 किलोमीटर तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: 6 लाख से कम में Celerio से भी तगड़ी कार! 4 स्टार है सेफ्टी रेटिंग, माइलेज भी तगड़ी, भरोसे वाला है ब्रांड

डिजाइन की बात करें तो फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी क्लासिक है. ऐसे में ये हर उम्र के लोगों को अपील करेगा. हालांकि, क्लासिक लुक वाला स्कूटर होने के बाद भी इसमें आज के राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.

स्कूटर के नोटेबल फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, एन्हांस्ड कंफर्ट के लिए एडिशनल बैकरेस्ट और पार्किंग और क्रूज कंट्रोल का भी फीचर इसमें दिया गया है. इसमें पर्याप्त बूट स्पेस भी मौजूद है. फ्लोरा को ग्राहकों को जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है. सेफ्टी की बात करें तो फ्लोरा में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. ऐसे में राइडर्स को इस स्कूटर को चलाते वक्त बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी.

Tags: Auto, Electric Scooter, Electric vehicle



Source link

Kashif Hasan

Kashif Hasan. Writer and Contributor, 1.5 years Experience. Writing field- Automobiles & Business. etc. contact- kashifhasan@newsdaur.com

Leave a comment